जिले में 5 अन्य जर्जर हालत में पड़ी औषधालयों के रिपोर्ट सरकार को भेजी गई है - जल्द काम होगा शुरू
यमुनानगर | NEWS - आज राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय घोड़ो पीपली के नए भवन का विधिवत रूप से यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा के द्वारा शिलान्यास किया गया। आयुष विभाग के अधिकारियों व गाँव के लोगो के द्वारा विधायक का फूल माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए कि आज जिस नए भवन का शिलान्यास किया गया है उसका पुराना भवन जीर्ण शीर्ण गिरने की अवस्था मे था। आयुष विभाग के अधिकारियों ने सरकार को नए भवन का प्रस्ताव भेजा था विकास को समर्पित हमारी सरकार की कार्यशैली को आगे बढ़ाते हुए लगभग 45 लाख की लागत से बनने जा रहे, राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय का शिलान्यास जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर विनोद पुंडीर,गाँव के सरपंच व अन्य लोगो के साथ मिलकर किया गया है।
विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि आयुष विभाग बहुत ही संतोषजनक काम कर रहा है। जिले में 40 व्यायाम शाला बन चुकी है जिसमे से 31 व्यायामशालाओ में नवनियुक्त आयुष योग सहायको की भर्ती की जा चुकी है। जो हर गाँव मे जाकर लोगों को योग सिखाकर स्वास्थ्य प्रदान कर रही है। वही जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर विनोद पुंडीर ने जर्जर हालत में पड़े आयुर्वेदिक औषधालय के नए भवन का शिलान्यास करने पर सरकार का धन्यवाद किया। डॉक्टर विनोद पुंडीर ने बताया कि जिले में 5 अन्य जर्जर पड़ी राजकीय आयुर्वेदिक औषधालयों की रिपोर्ट सरकार को भेजी गई है उम्मीद है जल्दी ही उनपर भी काम शुरू हो जाएगा। सरकार की व्यवस्था से लोगो का आयुर्वेद के प्रति रुझान बड़ा है। पहले अयुर्वेदिक औषधालयों में दवाइया नही पहुंचती थी परंतु अब भरपूर मात्रा में दवाईयों की सप्लाई आरही है। जिससे कि लोगो को स्वास्थ्य का लाभ मिल रहा है।