Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : कांग्रेस पार्टी का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू : श्याम सूंदर बतरा

मोदी सरकार की विफलताओं को हर घर तक पहुँचाना लक्ष्य : भानु बतरा




यमुनानगर | NEWS -   कांग्रेस पार्टी के जिला कोर्डिनेटर एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद श्याम सुन्दर बतरा व सदस्य जिला परिषद भानू बतरा व आकाश बतरा ने गाँव खारवन में कांग्रेस पार्टी का प्रचार प्रसार करते हुए कहा हमारे नेता राहुल गांधी व राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बहन कुमारी सैलजा के निर्देश अनुसार भारत जोड़ो यात्रा का संदेश हर गाँव हर घर हर गली मोहल्ले तक पहुंचाने के लिए व मोदी सरकार की विफलताओं और कुनीतियों से आमजन को अवगत करवाने के लिए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत जिला परिषद यमुनानगर के वार्ड नं 7 के गाँव खारवन व गाँव छछरौली में लोगों से मुलाकात करके भारत जोड़ो यात्रा का संदेश जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेवारी लगाई व पैम्पलेट बाँटकर मोदी सरकार की कुनीतियों के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाया।


उन्होंने कहा की कांग्रेस नेता राहुल गांधी व राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बहन कुमारी सैलजा के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा पूरे भारतवर्ष में व पूरे हरियाणा में लोगों को जोड़ने में और लोगों की आवाज उठाने में बहुत कामयाब हुई। बहन कुमारी सैलजा ने जिस तरह पूरे हरियाणा में हर वर्ग के लोगों को राहुल गाँधी से मिलकर अपनी बात रखने का मौका दिया और जनता ने भी बढ़ चढ़कर इस यात्रा में भाग लिया। यात्रा को लेकर लोग इतने उत्साहित दिखे जिसमे अन्य पार्टियों के लोगों के परिजन भी यात्रा में शामिल होकर राहुल गाँधी की इस ऐतिहासिक यात्रा को देखना चाहते थे। राहुल गाँधी ने साफ संदेश दिया की यात्रा कॉंग्रेस पार्टी या उनके खुद के लिए नहीं है। यह यात्रा जनता के मुद्दों को उठाने के लिए और लोगों की बात सुनने के लिए है। राहुल गाँधी का साफ संदेश यही है की सरकार को पूंजीपतियों के हिसाब से न चलकर किसान, गरीब, छोटे दुकानदार और मध्यम वर्ग की बात को सुनना होगा। केवल नफरत, धर्म और जाति की बात करके वोट लेकर काम नहीं चलेगा।


बतरा ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा भारत जोड़ो यात्रा एक वैचारिक आंदोलन है  वहीं हाथ से हाथ जोड़ो एक अभियान है। इसके माध्यम से घर-घर जाकर मोदी सरकार की विफलताओं को हाईलाइट किया जाएगा और यात्रा के संदेश को हर भारतीय तक पहुंचाया जाएगा। बतरा ने कहा भाजपा केवल फुट डालो राज करो की नीति से लोगों को बाँटकर अपना राजतंत्र कायम रखना चाहती है.



READ ALSO -   𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : अब ऑटो चालकों और ई-रिक्शा को मिलेगी नई पहचान -ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा वालों को मिलेगा यूनीक ID नंबर

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads