“मेरी पहचान मेरा गौरव” मुहिम के तहत ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन
यमुनानगर | NEWS - जिला में “मेरी पहचान मेरा गौरव” मुहिम के तहत ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें इस मुहिम की शुरुआत की गई। इस मुहिम के तहत जहां शहर में एक अच्छी सुदृढ़ जाम मुक्त व परिवहन व्यवस्था मिलेगी, वहीं जिला में अपराध पर नियंत्रण लगाने में भी अहम भूमिका निभाएगी।
एसोसिएशन के संरक्षक एवं रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा के सदस्य अधिवक्ता सुशील आर्य ने बताया कि आज वर्तमान में जिला यमुनानगर के अंदर ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा जिनकी संख्या अनुमानित 6500 के करीब है। इस मुहिम के तहत ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा एसोसिएशन के द्वारा जिला के प्रत्येक ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा चालकों का एक विस्तृत विवरण इकट्ठा करके एक कंप्यूटराइज्ड डाटा बैंक तैयार किया जाएगा। इस डाटा बैंक के तैयार होने से जहां ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा चालकों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनके व्यक्तिगत व प्रोफेशनल लाइफ का विकास होगा, वही जिला के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ऑटो चालकों का रूप धारण करके जो अपराध किया जा रहा है उस पर तुरंत प्रभाव से नकेल भी डालेगी।
उन्होंने बताया कि इस मुहिम के तहत एक यूनीक आईडी बनाई जाएगी जिसके आधार पर सभी चालकों को एक पहचान पत्र जारी किया जाएगा। वीरवार को ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा के पदाधिकारियों के साथ रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा के सदस्य एवं एसोसिएशन के संरक्षक अधिवक्ता श्री सुशील आर्या व एसएचओ ट्रैफिक लोकेश राणा ने यमुनानगर व जगाधरी के प्रत्येक स्टैंड पर जाकर सभी ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा चालकों को इस मुहिम के बारे में बताया। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान श्री रमेश कुमार मंगा उप प्रधान श्री धर्मेंद्र सचिव श्री उपेंद्र मिश्रा (राजू) व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।