टेंपो कैंटर यूनियन के कार्यालय में 4 बदमाशों ने घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग
फायरिंग में यूनियन का मुंशी और एक ड्राइवर घायल
बाइक पर आए थे चारों बदमाश
यूनियन अध्यक्ष ने कहा लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से पहले मिली थी धमकी
रोहतक | NEWS - आईएमटी थाना क्षेत्र में दी भाईचारा टेम्पो कैंटेनर यूनियन के कार्यालय में चार बदमाशों ने दिनदहाड़े घुसकर गोलीबारी कर दी , घटना में दो युवको के पैरो में गोलिया लगी है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया। घायल रोहतक के ही पाकस्मा और बनियानी गाँव के रहने वाले बताये जा रहे है। यूनियन के अध्यक्ष की माने तो उन्हें करीब एक महीने पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से एक फ़ोन कॉल आयी थी जिसमे उन्हें धमकी दी गयी की लॉरेंस बिश्नोई गैंग को भी यूनियन में उनका हिस्सा दिया जाए जिसके बाद 17 जनवरी को फिर से यूनियन के अध्यक्ष को एक कॉल आया और उन्हें कहा गया की कार्यालय पर गोलिया चलती देख उन्हें कैसा लगा , हालाँकि यूनियन के अध्यक्ष ने ब्लेंक कॉल की शिकायत पुलिस को नहीं दी
वही घटना के बाद मौके पर एफएसएल टीम के साथ आईएमटी थाना पुलिस भी पहुंची , मौके की तफ्तीश कर पुलिस ने मौके से गोलियों के खाली खोखे और कुछ जिंदा कारतूस भी बरामद किये है। पुलिस की माने तो प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो बाइक पर 4 बदमाश दी भाईचारा टेम्पो कैंटर यूनियन के कार्यालय पर पहुंचे और यूनियन के अध्यक्ष के बारे में पूछताछ करने लगे जिसके बाद उन्होंने एकाएक अंधाधुंध फायरिंग कर दी। मौके पर बदमाशों ने 10 से 12 राउंड फायरिंग की जिसमें यूनियन के मुंशी और एक ड्राइवर को पैर में गोली लगी। घायलों को देख बदमाश मौके से फरार हो गए। घायलों का नाम सुरेश और रामनिवास बताया गया है फिलहाल घायलों का इलाज पीजीआई में चल रहा है और पुलिस फरार बदमाशों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है
READ ALSO - 𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐍𝐞𝐰𝐬: बुकमाईशो ने पार्क+ ऐप के साथ सूरजकुंड मेला मैदान में शुरू की स्मार्ट पार्किंग की सुविधा