𝐓𝐡𝐞 𝐃𝐞𝐩𝐮𝐭𝐲 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐰𝐡𝐢𝐥𝐞 𝐚𝐝𝐝𝐫𝐞𝐬𝐬𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐬 𝐭𝐡𝐞 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐆𝐮𝐞𝐬𝐭 𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐚𝐧𝐧𝐮𝐚𝐥 𝐟𝐮𝐧𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐉𝐚𝐭 𝐒𝐡𝐢𝐤𝐬𝐡𝐚𝐧 𝐒𝐚𝐧𝐬𝐭𝐡𝐚𝐧 𝐚𝐭 𝐊𝐚𝐢𝐭𝐡𝐚𝐥 𝐨𝐧. 𝐎𝐧 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐨𝐜𝐜𝐚𝐬𝐢𝐨𝐧, 𝐭𝐡𝐞 𝐃𝐞𝐩𝐮𝐭𝐲 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐚𝐧𝐧𝐨𝐮𝐧𝐜𝐞𝐝 𝐑𝐬. 𝟓𝟏 𝐥𝐚𝐤𝐡𝐬 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐡𝐢𝐬 𝐪𝐮𝐨𝐭𝐚 𝐟𝐨𝐫 𝐝𝐢𝐠𝐢𝐭𝐚𝐥 𝐥𝐢𝐛𝐫𝐚𝐫𝐲 𝐚𝐧𝐝 𝐜𝐨𝐚𝐜𝐡𝐢𝐧𝐠 𝐜𝐞𝐧𝐭𝐫𝐞. 𝐇𝐞 𝐚𝐥𝐬𝐨 𝐚𝐧𝐧𝐨𝐮𝐧𝐜𝐞𝐝 𝐭𝐨 𝐩𝐫𝐨𝐯𝐢𝐝𝐞 𝐫𝐞𝐠𝐮𝐥𝐚𝐫 𝐍𝐎𝐂 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐉𝐚𝐭 𝐞𝐝𝐮𝐜𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐢𝐧𝐬𝐭𝐢𝐭𝐮𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐚𝐧𝐝 𝐑𝐬. 𝟓 𝐥𝐚𝐤𝐡𝐬 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐞𝐧𝐭𝐫𝐞 𝐭𝐨 𝐛𝐞 𝐛𝐮𝐢𝐥𝐭 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐫𝐞𝐬𝐞𝐫𝐯𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐚𝐧𝐝 𝐩𝐫𝐨𝐦𝐨𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐯𝐢 𝐟𝐨𝐥𝐤 𝐜𝐮𝐥𝐭𝐮𝐫𝐞 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐞𝐝𝐮𝐜𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐜𝐚𝐦𝐩𝐮𝐬.
कैथल, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शिक्षण संस्थानों से आह्वान किया कि वे युवाओं को उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए अवसर दें, इसके लिए आधुनिक लाइब्रेरी भी खोलें।
Educational institutions should give opportunities to children to prepare for highly competitive exams
इसके साथ-साथ उन्होंने जाट शिक्षण संस्थान को नियमित एनओसी दिलवाने तथा शिक्षण परिसर में हरियाणवी लोक संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन हेतू बनाए जाने वाले केंद्र के लिए की 5 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले दिनों ग्रामीण आंचल में युवाओं को घर द्वार पर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर देने हेतू पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के जन्म दिवस पर 108 डिजिटल लाईब्रेरियां खोलने की शुरुआत की थी।
अब इस परियोजना को केंद्र सरकार ने भी अपनाया है और ग्रामीण आंचल में डिजिटल लाईब्रेरियां खोलने की घोषणा केंद्रीय बजट में की गई है, यह सराहनीय और स्वागत योग्य कदम है।
उन्होंने कहा कि जाट शिक्षण संस्थान अपने परिसर में बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए केंद्र स्थापित करें, ताकि बच्चे यूपीएससी, एचपीएससी, नीट जैसी बड़ी परीक्षाओं के लिए तैयारी करें सफलता के मुकाम हासिल कर सकें।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दीन बंधु सर छोटू राम तथा चौधरी देवीलाल ने सदैव किसानों, मजदूरों व कमेरे वर्गों के हितार्थ कार्य किया। जन नायक चौधरी देवी लाल द्वारा शुरू की गई बुढ़ापा पेंशन, कर्ज माफी, काम के बदले अनाज, जच्चा-बच्चा जैसी योजनाएं देशभर में प्रेरणा बनी हैं।
दुष्यंत सिंह चौटाला ने दीन बंधु सर छोटू राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
उन्होंने जाट शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्थल से ही टीक गांव में 38 करोड़ 81 लाख रुपये की धनराशि से बने रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया। यह कैथल जिला के लिए बहुत बड़ी सौगात है। इस पुल के उद्घाटन उपरांत लोगों को आवागमन की और भी बेहतरीन सुविधा मिलेगी।