गृह मंत्री ने धर्मशाला निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश सरकार हरियाणा से गुंडागर्दी को खत्म कर रही है। विज गत रात्रि अम्बाला छावनी 12 क्रॉस रोड पर श्री जोगमाता जायरावाली जी के मंदिर स्थापना समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हजारों लोगों को संबोधित कर रहे थे।
Haryana Home Minister, Anil Vij
अनिल विज ने कहा कि जनता ने उन्हें अपार स्नेह दिया और इन आठ सालों में एक दिन भी विकास कार्य अम्बाला छावनी में नहीं रुके और लगातार चलते ही जा रहे हैं। वह गृह और स्वास्थ्य मंत्री हैं और उन्होंने सारे हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि आप लोगों ने छह बार मुझे यहां से विधायक बनाया है। हरियाणा में इतनी बार उनके सिवा किसी और को जनता ने विधायक नहीं बनाया। यह लोगों का अपार प्यार है, वह तो मामूली बैंक में क्लर्क थे।
ये भी पढ़ें- उपमुख्यमंत्री ने डिजिटल लाईब्रेरी व कोचिंग सैंटर के लिए 51 लाख रुपये की घोषणा
कहा कि जिन चीजों से आज देश में लोग राजनीति करते हैं, बाहुबल से, पैसे से, बिरादरीवाद से, उनके पास उसमें से कुछ भी नहीं है। उन्होंने केवल जनता के बल से राजनीति की है, लोगों की ताकत से राजनीति की है।
धर्मशाला निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की गृह मंत्री अनिल विज ने
गृह मंत्री अनिल विज ने धर्मशाला निर्माण के लिए अपने कोष से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। जोगमाता जायरावाली जी के चरणों में नमन करने के उपरांत उन्होंने कहा कि आज वह माता के चरणों में नमन करने के लिए आए हैं।
उन्हें बताया गया कि धर्मशाला बनाने के लिए जगह मौजूद है और वह 10 लाख रुपए धर्मशाला निर्माण के लिए देते हैं। यदि इससे ज्यादा राशि की जरूरत पड़ेगी तो वह और भी राशि देंगे। समाज को अच्छी धर्मशाला बनाकर दी जाएगी जहां लोग अपने परिवारिक व सामाजिक कार्य कर सकें।
अनिल विज ने मां चरणों में शीश नवाया और प्रार्थना की
इससे पहले हजारों लोगों द्वारा गृह मंत्री अनिल विज का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत आयोजकों की ओर से किया गया। मंत्री विज को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर प्रधान सुनील कुमार निदारिया, राज, मन्नू भाई गुजराती, राव जी, राजू, प्रकाश, श्याम लाल, किशोर, सुनील, विजय, राजेश, पप्पू, आशीष सभरवाल, नितिन नैनीबाल, दक्ष सहित भाजपा नेता सुनील, सुरेंद्र तिवारी, आशीष अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।
अनिल विज ने मां चरणों में शीश नवाया और प्रार्थना की
इससे पहले हजारों लोगों द्वारा गृह मंत्री अनिल विज का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत आयोजकों की ओर से किया गया। मंत्री विज को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर प्रधान सुनील कुमार निदारिया, राज, मन्नू भाई गुजराती, राव जी, राजू, प्रकाश, श्याम लाल, किशोर, सुनील, विजय, राजेश, पप्पू, आशीष सभरवाल, नितिन नैनीबाल, दक्ष सहित भाजपा नेता सुनील, सुरेंद्र तिवारी, आशीष अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।