Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐍𝐞𝐰𝐬: रेवाड़ी में एमआरपी से ज्यादा दामों पर बेची जा रही दवाईयों को किया जब्त

𝐀 𝐭𝐞𝐚𝐦 𝐨𝐟 𝐅𝐨𝐨𝐝 𝐚𝐧𝐝 𝐃𝐫𝐮𝐠 𝐀𝐝𝐦𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐫𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐭𝐨𝐝𝐚𝐲 𝐜𝐨𝐧𝐝𝐮𝐜𝐭𝐞𝐝 𝐚 𝐫𝐚𝐢𝐝 𝐚𝐧𝐝 𝐬𝐞𝐢𝐳𝐞𝐝 𝐦𝐞𝐝𝐢𝐜𝐢𝐧𝐞𝐬 𝐛𝐞𝐢𝐧𝐠 𝐬𝐨𝐥𝐝 𝐚𝐭 𝐡𝐢𝐠𝐡𝐞𝐫 𝐩𝐫𝐢𝐜𝐞𝐬 𝐭𝐡𝐚𝐧 𝐌𝐑𝐏 𝐢𝐧 𝐑𝐞𝐰𝐚𝐫𝐢 𝐝𝐢𝐬𝐭𝐫𝐢𝐜𝐭. 𝐓𝐡𝐞 𝐫𝐚𝐢𝐝 𝐰𝐚𝐬 𝐜𝐨𝐧𝐝𝐮𝐜𝐭𝐞𝐝 𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐢𝐧𝐬𝐭𝐫𝐮𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐇𝐞𝐚𝐥𝐭𝐡 𝐚𝐧𝐝 𝐅𝐚𝐦𝐢𝐥𝐲 𝐖𝐞𝐥𝐟𝐚𝐫𝐞 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐀𝐧𝐢𝐥 𝐕𝐢𝐣.



चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा रेवाडी में एक मैडीकल स्टोर पर छापा मारा गया और एमआरपी से ज्यादा दामों पर बेची जा रही दवाईयों का जब्त करने में सफलता हासिल की।

FDA team conducted raid and seized medicines being sold at prices higher than MRP in Rewari


इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि आज गुप्त सूचना के आधार पर औषधि नियंत्रण अधिकारी, रेवाड़ी ने मैसर्स विनायक मेडिकल स्टोर में एक डिकॉय ऑपरेशन किया जहां मैडीकल स्टोर के मालिक सुखबीर सिंह ने कोडीन फास्फेट युक्त खांसी की दवाई 200 रुपये और ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड युक्त कैप्सूल स्ट्रिप 100 रूपए में बिना किसी पर्चे के और बिना किसी पंजीकृत फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में बिक्री करना पाया गया।

उन्होंने बताया कि इस स्टोर पर छापा मारा गया और सुखबीर इन औषधीय मादक उत्पादों की बिक्री के लिए खुदरा बिक्री दवा लाईसेंस (आरएसडीएल) को नहीं दिखा पाया, जिसे उसने एमआरपी से अधिक कीमत पर बेचा क्योंकि कफ सिरप पर एमआरपी 143 रूपए और कैप्सूल स्ट्रिप 57 रूपए की है।

प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी के दौरान ट्रामाडोल युक्त 672 कैप्सूल और कोडीन फॉस्फेट वाले 7 सिरप बरामद किए गए। इस मैडीकल स्टोर को सील कर दिया गया और पुलिस थाना कसोला, जिला रेवाडी को शिकायत सौंप दी गई जिसे एनडीपीएस अधिनियम और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 और डीपीसीओ 2013 के पैरा संख्या 26 के तहत सुखबीर सिंह व अन्य के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगीं।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार से उल्लंघना करने वाले दवा विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी और इस प्रकार के आपरेशन भविष्य में जारी रहेगें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads