Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar : 80 लाख रुपए की लागत की सड़कों का शिक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन व शिलान्यास

जगाधरी विधानसभा की सड़कों का उद्घाटन व शिलान्यास




यमुनानगर | NEWS -   शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि अपने निर्वाचन क्षेत्र जगाधरी विधानसभा में विकास कार्य करवाने के लिए वह पूरी तरह से कृत संकल्प है। आज उसी कड़ी के अंतर्गत उन्होंने आज जगाधरी शहर के वार्ड नंबर 7 के हुड्डा सेक्टर-17 में 31.71 लाख रुपए की लागत से बनाई जाने वाली गली व जगाधरी के वार्ड नंबर 5 के कल्याण नगर में 48.23 लाख रुपए की लागत से बनाई जाने वाली सड़क और नाली का निर्माण कार्य का नगर निगम मेयर मदन चौहान के साथ नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया। उन्होने बताया कि अभी कुछ समय पहले उन्होंने हुड्डा सैक्टर 17 में ही लगभग 50 लाख रुपये की लागत की सडको का कार्य शुरू करवाया है। उन्होने नागरिकों को सम्बोधित करते हुए जगाधरी क्षेत्र में चल रहे और आगे होने वाले विकास कार्यो के बारे में अवगत करवाया।



उन्होने बताया कि जब वह वर्ष 2019 में तीसरी बार भाजपा के टिकट पर जगाधरी विधानसभा से विधायक बने तो उन्होंने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाने के बारे में संकल्प लिया था। परंतु वर्ष 2020 मार्च में कोरोना वायरस का आतंक पूरे देश में फैल गया था जिस वजह से लगभग सारी आर्थिक गतिविधियां ठप हो गई थी। जिसका दुष्प्रभाव विकास कार्यों पर भी पड़ा। वर्ष 2020 से वर्ष 2022 के शुरुआत के कुछ महीने भी कोरोनावायरस की पूरी तरह से गिरफ्त में रहे, जिस वजह से कुछ कार्य अधूरे रह गए या शुरू नहीं हो पाए। परन्तु अब कोरोना वायरस से देशवासियों को आजादी मिल चुकी है। अब उनका पूरा ध्यान जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को विकसित बनाने में लगा हुआ है। इसी कड़ी के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया।  



उन्होने कहा कि आगामी 3 माह से 6 माह तक जगाधरी शहर व जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की अधिकांश सड़कों पर कार्य लग जाएगा। जगाधरी शहर के ज्यादातर विकास कार्य आगामी छ: माह में  पूर्ण कर लिए जाएंगे व जगाधरी शहर के लोगों के बताए अनुसार प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। जगाधरी शहर में बिजली की सप्लाई व वोल्टेज को भी बढ़ाया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जगाधरी विधानसभा की 28 सड़कों के लिए 25 करोड़ की ग्रांट मंजूर की है। जगाधरी शहर में गुंडे बदमाशों की गतिविधियों पर भाजपा सरकार द्वारा अंकुश लगाया गया है।


नगर निगम मेयर मदन चौहान ने कहा कि  जगाधरी क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए नगर निगम पूरी तरह से गंभीरता से कार्य कर रहा है, जल्दी ही शहर की अन्य कोलोनियो में व सड़कों पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। नगर निगम का ध्यान शहर में सफाई व्यवस्था की और है, शहर में सुंदरता के लिए डेकोरेटिव लाइटिंग लगाई जा रही हैं। उन्होने कहा कि जगाधरी क्षेत्र शिक्षा मंत्री कंवरपाल का निर्वाचन क्षेत्र है, जगाधरी क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए नगर निगम कृत संकल्प है। भाजपा सरकार हर क्षेत्र में एक समान विकास कार्य करवा रही है। भाजपा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल व शिक्षा मंत्री कंवरपाल पारदर्शी तरीके से सफलतापूर्वक  हरियाणा सरकार चला रहे है। जगाधरी क्षेत्र में जल्दी ही करोड़ों रूपये के विकास कार्य शुरू किए जाएंगे।


इस दौरान मेयर मदन चौहान, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी, मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, जिला सचिव संजीव गर्ग, पूर्व चेयरमैन रामेश्वर चौहान, महामंत्री प्रियंक शर्मा, महामंत्री सीमा गुलाटी, पुलिस विभाग से गुरदयाल, पार्षद राम आसरा भारद्वाज, पार्षद संजय राणा, प्रधान मनोज गुप्ता, सीएमविंडो सदस्य अशोक मेंहदीरत्ता, खैरातीलाल बतरा, अजय मंगला टोनी, नरेश गर्ग, युवा अध्यक्ष राहुल गढ़ी बंजारा, हरमहींदर सेठी, नगर निगम के अधिकारी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads