संत महापुरूष किसी एक जाति विशेष के नहीं होते !
Ravidas Jayanti Program
ये भी पढ़ें- मातम में बदली खुशी: खेत में काम करते समय पिता की दर्दनाक मौत
कुरूक्षेत्र सासंद नायब सैनी ने कहा कि संत महापुरूष किसी एक जाति विशेष के नहीं होते। महापुरूषों ने पूरे समाज को मानवता की राह दिखाने का कार्य किया है। इसलिए हम सभी को मिलकर उनका मान सम्मान करना चाहिए। पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज ने कहा कि भाजपा ने हमेशा संतो महापुरूषो का सम्मान किया है।
भाजपा जब से सत्ता में आई है तब से प्रदेश स्तर पर महापुरूषों की जयंती कार्यक्रम मनाने शुरू किए गए है। इसी कड़ी में इस बार गुरू रविदास की जयंती प्रदेश में तीन अलग अलग जगहों पर धुमधाम से मनाई जा रही है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक ईश्वरसिंह पलाका, शालू मेहता, मंडल महामंत्री धनपत सैनी, महिंद्र चानना, मुकेश मक्की, बख्शीश पूर्णगढ़, दीपक, जयचंद, छोटेलाल, कमल घेसपुर इत्यादि मौजूद रहे।