प्रीतपाल सिंह ने बताया कि करीब 20 दिनों पहले उसके मोबाइल नंबर पर एक अंजान नंबर से काल आई जिसमें उसने कहा कि वह कनाड़ा से उसका भांजा सन्नी बोल रहा है. उसकी आवाज भी उसे उसके भांजे की तरह ही लगी। फोन करने वाले व्यक्ति ने उससे कहा कि वह कनाड़ा में किसी मुसीबत में फंस गया है और उसे 6 लाख रूपए की तुरंत जरूरत है !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। करीब 20 दिनों पहले फोन के माध्यम से रादौर निवासी एक व्यक्ति से हुई करीब 5 लाख 55 हजार रूपए की ठगी के मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज किया है। ठगी के मामले की शिकायत पीडि़त ने गत दिनों रादौर पहुंचे कुरूक्षेत्र सांसद नायब सैनी व पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज के समक्ष भी रखी थी। जिस पर सासंद ने जिला पुलिस अधीक्षक को फोन कर इस मामले में तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेने की बात कही थी। जिसके बाद अब इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में प्रीतपाल सिंह ने बताया कि करीब 20 दिनों पहले उसके मोबाइल नंबर पर एक अंजान नंबर से काल आई जिसमें उसने कहा कि वह कनाड़ा से उसका भांजा सन्नी बोल रहा है। उसकी आवाज भी उसे उसके भांजे की तरह ही लगी।
फोन करने वाले व्यक्ति ने उससे कहा कि वह कनाड़ा में किसी मुसीबत में फंस गया है और उसे 6 लाख रूपए की तुरंत जरूरत है। जिसे वह जल्द ही लौटा देगा। इसके लिए वह उसे अपने एजेंट का नंबर देता है। जिसके खाते में आपको यह राशि जमा करवानी है। जिसके बाद एक संजीत पाल नाम के व्यक्ति ने उसके पास एक पीएनबी बैंक का अकांऊट नंबर भेजा।
मैंने उनके कहने पर दो अलग अलग दिन 5 लाख 55 हजार रूपए की राशि उस खाते में जमा करवा दी। अगले दिन मैंने उसी नंबर पर व्हाटसअप नंबर पर काल की। जिस पर उसने कहा कि वह जल्द ही यह पैसे वापिस लौटा देगा। लेकिन उसके बाद इस नंबर पर उसकी न तो कोई बात हुई और न ही उक्त व्यक्ति ने उसके पैसे वापिस किए। तब उसे अहसास हुआ कि उसके साथ यह आनलाईन ठगी हुई है।
ये भी पढ़ें- हरियाणा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा