𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐰𝐡𝐢𝐥𝐞 𝐩𝐚𝐫𝐭𝐢𝐜𝐢𝐩𝐚𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐬 𝐭𝐡𝐞 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐆𝐮𝐞𝐬𝐭 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞-𝐥𝐞𝐯𝐞𝐥 𝐟𝐮𝐧𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐫𝐠𝐚𝐧𝐢𝐳𝐞𝐝 𝐚𝐭 𝐍𝐚𝐫𝐰𝐚𝐧𝐚 𝐢𝐧 𝐝𝐢𝐬𝐭𝐫𝐢𝐜𝐭 𝐉𝐢𝐧𝐝 𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐨𝐜𝐜𝐚𝐬𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝟔𝟒𝟔𝐭𝐡 𝐛𝐢𝐫𝐭𝐡 𝐚𝐧𝐧𝐢𝐯𝐞𝐫𝐬𝐚𝐫𝐲 𝐨𝐟 𝐒𝐚𝐧𝐭 𝐒𝐡𝐢𝐫𝐨𝐦𝐚𝐧𝐢 𝐆𝐮𝐫𝐮 𝐑𝐚𝐯𝐢𝐝𝐚𝐬 𝐣𝐢 𝐦𝐚𝐝𝐞 𝐬𝐞𝐯𝐞𝐫𝐚𝐥 𝐩𝐢𝐯𝐨𝐭𝐚𝐥 𝐚𝐧𝐧𝐨𝐮𝐧𝐜𝐞𝐦𝐞𝐧𝐭𝐬, 𝐫𝐞𝐢𝐭𝐞𝐫𝐚𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐡𝐢𝐬 𝐜𝐨𝐦𝐦𝐢𝐭𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐭𝐨 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐄𝐤-𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐯𝐢 𝐄𝐤. 𝐍𝐨𝐭𝐚𝐛𝐥𝐲, 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐢𝐫𝐬𝐭 𝐭𝐢𝐦𝐞, 𝐭𝐡𝐫𝐞𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞-𝐥𝐞𝐯𝐞𝐥 𝐟𝐮𝐧𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐰𝐞𝐫𝐞 𝐨𝐫𝐠𝐚𝐧𝐢𝐳𝐞𝐝 𝐭𝐨𝐝𝐚𝐲 𝐭𝐨 𝐦𝐚𝐫𝐤 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐞𝐥𝐞𝐛𝐫𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐨𝐟 𝐒𝐚𝐧𝐭 𝐒𝐡𝐢𝐫𝐨𝐦𝐚𝐧𝐢 𝐆𝐮𝐫𝐮 𝐑𝐚𝐯𝐢𝐝𝐚𝐬 𝐚𝐭 𝐉𝐢𝐧𝐝, 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐚𝐧𝐝 𝐆𝐮𝐫𝐮𝐠𝐫𝐚𝐦.
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संत शिरोमणि गुरु रविदास की 646 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला जींद के नरवाना में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण देगी। इसके लिए सभी काडरों में चिह्नित कर आगामी 3 माह में कोटा तय किया जाएगा।
Jind gets 7 developmental projects worth Rs 29 crore
उन्होंने कहा कि आज का दिन बेहद विशेष दिन है, जब संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती पर एक साथ प्रदेश में 3 स्थानों जिला यमुनानगर, गुरुग्राम और यहां नरवाना में राज्य स्तरीय समारोह हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि गुरू रविदास जी के नाम से पीपली के पास एक स्मारक बनाने के लिए जमीन की पहचान हो गई है, जिस पर गुरु रविदास जी के नाम से एक बड़ा स्मारक बनाया जाएगा। जहां छात्रावास भी होगा और स्कूल भी होगा।
अनुसूचित जाति के लोगों को उद्योग लगाने के लिए जमीन खरीद पर अब 20 प्रतिशत की छूट
मनोहर लाल ने अनुसूचित जाति के लोगों को उद्योग लगाने के लिए बड़ी सहायता की घोषणा करते हुए कहा कि लघु एवं सूक्ष्म उद्योग लगाने के लिए जमीन खरीद पर अब 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। अभी तक 10 प्रतिशत की छूट दी जाती थी। इसके अलावा, व्यापार करने के लिए भी जो ऋण लिया जाता है, उस पर भी ब्याज में अन्य वर्गों के मुकाबले 20 प्रतिशत की ज्यादा छूट दी जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि डॉ अम्बेडकर चैंबर ऑफ कॉमर्स की एक इकाई हरियाणा में खोलने के लिए भी समाज के लोग सहयोग करें।
अनुसूचित जाति के लोगों को व्यापार के लिए वित्तीय सहायता देने हेतू बनाया जाएगा वेंचर कैपिटल फंड
मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति के युवाओं को स्वरोजगार व उद्यमिता के लिए बढ़ावा देने के लिए बैंकों के अलावा सरकार की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतू एक वेंचर कैपिटल फंड बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के लगभग 32 प्रतिशत बच्चे आज शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जिस समाज के इतने अधिक बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हों, वह समाज निश्चित रूप से तरक्की की ओर अग्रसर होगा। इन बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग दिलाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि नरवाना में संत रविदास धर्मशाला के जीर्णोद्धार के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक अनुसूचित जाति की चौपाल व धर्मशालाओं की मरम्मत आदि के लिए जो भी मांग आएगी, उन मांगों को पूरा किया जाएगा। इसके लिए 1 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में गांवों में लाइब्रेरी खोलने का प्रावधान किया गया है। हरियाणा सरकार भी गांवों में पुस्तकालय बनाने पर जोर दे रही है। जिन गांवों से पुस्तकालय खोलने की मांग आएगी, उन्हें पूरा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का भौतिक विकास के साथ-साथ सामाजिक एकरूपता लाने का भी काम होता है। इसके लिए हमें बिना भेदभाव के आगे बढ़ाना चाहिए। इसलिए संतों-महापुरुषों की शिक्षाओं पर समाज चले, इसके लिए सरकार ने संत-महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार प्रसार योजना बनाई है।
उन्होंने कहा कि नरवाना में संत रविदास धर्मशाला के जीर्णोद्धार के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक अनुसूचित जाति की चौपाल व धर्मशालाओं की मरम्मत आदि के लिए जो भी मांग आएगी, उन मांगों को पूरा किया जाएगा। इसके लिए 1 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में गांवों में लाइब्रेरी खोलने का प्रावधान किया गया है। हरियाणा सरकार भी गांवों में पुस्तकालय बनाने पर जोर दे रही है। जिन गांवों से पुस्तकालय खोलने की मांग आएगी, उन्हें पूरा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का भौतिक विकास के साथ-साथ सामाजिक एकरूपता लाने का भी काम होता है। इसके लिए हमें बिना भेदभाव के आगे बढ़ाना चाहिए। इसलिए संतों-महापुरुषों की शिक्षाओं पर समाज चले, इसके लिए सरकार ने संत-महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार प्रसार योजना बनाई है।
इस योजना के तहत सभी संतों-महापुरुषों की जयंतियों को सरकारी स्तर पर मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से दी जा रही अस्थाई नौकरियों में भी अंत्योदय परिवारों को प्राथमिकता दी जा रही है। इनमें भी 41 प्रतिशत अनुसूचित जाति के युवाओं को लाभ मिला है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने वंचितों व जरूरतंदों के सिर पर छत मुहैया करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई है। अभी तक हरियाणा में इस योजना के तहत 55 हजार परिवारों को मकान दिए जा दे चुके हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने वंचितों व जरूरतंदों के सिर पर छत मुहैया करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई है। अभी तक हरियाणा में इस योजना के तहत 55 हजार परिवारों को मकान दिए जा दे चुके हैं।
अब राज्य सरकार द्वारा 1.80 लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों को सर्वे किया जा रहा है। ऐसे सभी परिवारों को मकान बनाने के लिए भरपूर सहायता की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अटल कैंटीन की संख्या बढ़ाई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने लगभग 29 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री ने लगभग 29 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया
इसके अलावा, 𝟔.𝟐𝟓 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 𝟓 गांवों में सिंचाई के लिए पानी के पुनः उपयोग हेतू परियोजना तथा 𝟑.𝟐𝟗 करोड़ रुपये की लागत से बडसिकरी माइनर के जीर्णोद्धार प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया।
इस जयंती समारोह में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा, राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार, सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल, विधायक राम निवास सुरजाखेड़ा, विधायक डॉ कृष्ण मिड्ढा, विनोद भ्याना, सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी, एससी आयोग के चेयरमैन रविंद्र बलियाला, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु सहित संतगण उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें- हरियाणा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा