Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar : खेल से होता है खिलाड़ियों का मानसिक और शारीरिक विकास - बतरा

 खेल आपसी प्रेम और आत्मविश्वास को बढ़ाता है : बतरा 


यमुनानगर | NEWS -  पाँजूपूर गाँव मे ग्रामीण खेल क्लब पाँजूपूर द्वारा आयोजित पंचायती क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर मुख्यातिथि पहुँचे कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा की खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है। आज का युवा नशे की लत में पड़ता जा रह है। युवाओ को नशे से दूर रखने और भाईचारा बनाने में खेल का महत्व ओर भी बढ़ जाता है। बतरा ने सभी खिलाड़ियों से अपील की ज्यादा से ज्यादा खेल और व्यायाम को बढ़ावा दिया जाए जिससे स्वास्थ्य ठीक रहे। उन्होंने  खिलाड़ियों को भी नशे से दूर रहने की अपील की ।

इस मौके पर जिला परिषद वार्ड नं 6 से मौजूदा सदस्य नरवैल सिंह ने कहा की खेल से सारे युवा साथियों को आपस मे एक टीम की तरह खेलने और आपसी सहयोग की प्रेरणा मिलती है। आस पास के गाँव की 32 टीमों ने टूर्नामेंट में भाग लिया । बतरा ने इस भव्य टूर्नामेंट का आयोजन करने पर सभी कमेटी सदस्यों को बधाई दी। इस मौके पर आकाश बतरा युवा काँग्रेस नेता , गुरिंदरजीत सिंह सिधू , शेखर मोर ,हैप्पी मोर , रोबिन , नरेन्द्र , मनीष , प्रिंस , अमन , रजत राणा  आदि मौजूद रहे।


READ ALSO  - Chakri Dadri : दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा के 75 पार नारे को लेकर किया कटाक्ष, यमुना पार भेजने वालों के साथ बन गई यारी


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads