कश्मीरी लाल अब तक 5 हजार से अधिक सफल उद्यमियों का सम्मान, 5 लाख से अधिक युवाओं के साथ संवाद और 350 से अधिक जिला रोजगार सर्जन केंद्रों का शुरू होना स्वावलंबी भारत की ओर बढऩे की संकल्पना का प्रकृटीकरण है !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। स्वदेशी जागरण मंच के स्वाबलंबी भारत अभियान के तहत पूरे देश में शुरू हुए 101 जिला रोजगार सृजन केंद्रो का डिजिटल माध्यम से सामूहिक उद्घाटन रविवार को किया गया। कार्यक्रम में मंच के अखिल भारतीय संगठक कश्मीरी लाल बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे।
जबकि लघु उद्योग भारती के संगठन महामंत्री प्रकाश चंद ने वशिष्टि अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वाबलंबी भारत अभियान के समंवयक भगवती प्रकाश ने की। जगह जगह स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम से जुड़े।
कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यातिथि कश्मीरी लाल ने कहा कि कश्मीरी लाल अब तक 5 हजार से अधिक सफल उद्यमियों का सम्मान, 5 लाख से अधिक युवाओं के साथ संवाद और 350 से अधिक जिला रोजगार सर्जन केंद्रों का शुरू होना स्वावलंबी भारत की ओर बढऩे की संकल्पना का प्रकृटीकरण है।
कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यातिथि कश्मीरी लाल ने कहा कि कश्मीरी लाल अब तक 5 हजार से अधिक सफल उद्यमियों का सम्मान, 5 लाख से अधिक युवाओं के साथ संवाद और 350 से अधिक जिला रोजगार सर्जन केंद्रों का शुरू होना स्वावलंबी भारत की ओर बढऩे की संकल्पना का प्रकृटीकरण है।
जिस प्रकार समर्थ गुरु रामदास ने तात्कालिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जगह जगह पर जो अखाड़े खड़े किए उन अखाड़ों में युवाओं के दमखम के परिणाम स्वरूप हिंदू साम्राज्य दिवस आज हम मना रहे हैं, ऐसे ही भविष्य में भारत को स्वावलंबी बनाने के लिए यह रोजगार सृजन केंद्र अपनी बड़ी मिसाल कायम करेंगे।
प्रकाश चंद्र ने कहा कि युवा दिवस 2022 से शुरू हुए स्वावलंबी भारत अभियान में किए गए प्रयत्नों का परिणाम है कि देश भर में 350 से अधिक जिला रोजगार सर्जन केंद्रों की स्थापना की जा चुकी है।
करोना कल में भारत के ध्येय वाक्य वसुधेव कुटुंबकम को पूरी दुनिया के सामने प्रकट करके दिखाया। शोषण की जगह संरक्षण के साथ स्वावलंबन का व्यवहार अपनाने का जो अभियान शुरू हुआ वह अब महाअभियान बन चुका है। इस
अवसर पर मुकेश सहगल, डा. उदयभान, निशांत राणा, डा. दीपमाला, प्रदीप चौधरी, विश्वेंद्र शर्मा, रविन्द्र सैनी, नवीन सैनी, धनपत सैनी, अश्वनी अग्रवाल, विरेंद्र सैनी इत्यादि मौजूद रहे।