थाना साढौरा पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - थाना साढौरा की पुलिस ने तीनों आरोपियों को मोबाइल व पैसे चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थाना प्रबंधक धर्मपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव इस्माइलपुर वासी शिवकुमार ने एक शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी गांव में बेकरी की दुकान है। दिनांक 16 जनवरी को उसकी दुकान से एक युवक सामान लेने आया और उसका मोबाइल फोन चोरी करके ले गया। इस शिकायत पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने गांव इस्माइलपुर वासी इंतजार अली पुत्र शमीम खान को गिरफ्तार किया। आरोपी से चोरी का मोबाइल बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थाना प्रबंधक ने बताया कि उनकी पुलिस टीम ने दो आरोपियों को एक दुकान से पैसे चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान वास्तिया मोहल्ला साढौरा वासी राहुल पुत्र रमेश कुमार व गोहनपुर मोहल्ला वासी संयम पुत्र राकेश कुमार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के पैसे बरामद किए गए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़े :- 𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬: एक हफते से हो रही गंदे पानी की सप्लाई