युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए-टू की टीम ने त्रिकोणी चौंक के समीप से एक युवक को देसी कट्टे के साथ पकड़ा है। बताया जा रहा है कि युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पकड़े गए युवक मनजीत उर्फ काका निवासी यमुनानगर के खिलाफ पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
सिपाही कुलदीप सिंह ने शिकायत में बताया कि वह उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त युवक लड़ाई झगड़े करता है और अपने साथ हथियार रखता है। इस समय भी वह रादौर के त्रिकोणी चौंक के पास मौजूद है और हथियार के बल पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।
अगर समय रहते रेड की जाए तो उसे काबू किया जा सकता है। सूचना पर वह तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां एक युवक खड़ा हुआ था। उनकी गाड़ी को देखकर युवक ने वहां से भागने का प्रयास किया लेकिन टीम के सदस्यों ने उसे काबू कर लिया। पूछने पर उसने अपना नाम मनजीत उर्फ काका बताया। जांच करने पर उसके पास से एक 315 बोर का देसी कट्टा भी बरामद हुआ।