𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐆𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐡𝐚𝐬 𝐢𝐬𝐬𝐮𝐞𝐝 𝐭𝐫𝐚𝐧𝐬𝐟𝐞𝐫 𝐚𝐧𝐝 𝐩𝐨𝐬𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐨𝐫𝐝𝐞𝐫𝐬 𝐨𝐟 𝟑 𝐈𝐀𝐒 𝐚𝐧𝐝 𝟓 𝐇𝐂𝐒 𝐨𝐟𝐟𝐢𝐜𝐞𝐫𝐬 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐢𝐦𝐦𝐞𝐝𝐢𝐚𝐭𝐞 𝐞𝐟𝐟𝐞𝐜𝐭.
आबकारी एवं कराधान आयुक्त हरियाणा और आबाकारी एवं कराधान विभाग के सचिव तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन हरियाणा अशोक कुमार मीणा को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा विदेश सहयोग विभाग के महानिदेशक और सचिव का कार्यभार सौंपा है।
निदेशक, राज्य परिवहन हरियाणा और परिवहन विभाग के विशेष सचिव विरेंद्र कुमार दहिया को निदेशक, मौलिक शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग का विशेष सचिव लगाया गया है।
नगर निगम, फरीदाबाद के अतिरिक्त आयुक्त और स्मार्ट सिटी, फरीदाबाद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक मीणा को करनाल का जिला नगर आयुक्त तथा नगर निगम, करनाल का आयुक्त लगाया गया है।
स्थानांतरित किए गए एचसीएस अधिकारियों में राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा के सचिव डॉ इंदरजीत को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।
होडल के उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) चिनार को फिरोजपुर झिरका का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, हिसार के संपदा अधिकारी और भूमि अधिग्रहण अधिकारी, हिसार राजेश कौथ को सिटी मजिस्ट्रेट, हिसार, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, हिसार का संपदा अधिकारी और भूमि अधिग्रहण अधिकारी, हिसार लगाया गया है।
हिसार की सिटी मजिस्ट्रेट विजया मलिक को रोहतक मण्डल, रोहतक आयुक्त के कार्यालय में ओएसडी लगाया गया है।
फिरोजपुर झिरका के उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) रणबीर सिंह को होडल का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है।
अधीक्षक, जिला जेल, रोहतक सुनील सांगवान को जिला परिवहन अधिकारी-सह- सचिव, आरटीए, झज्जर लगाया गया है।
ये भी पढ़ें- भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अस्पताल से मिली छुट्टी, अब पूरी तरह स्वस्थ
The names of the IAS officers include
Ashok Kumar Meena, Excise & Taxation Commissioner, Haryana and Secretary to Government, Haryana, Excise & Taxation Department and Commissioner, Food & Drugs Administration, has been given additional charge of Director General, Foreign Cooperation, Secretary Foreign Cooperation Department in addition to his present duties.Virender Kumar Dahiya, Director, State Transport Haryana and Special Secretary, Transport Department has been posted as Director, Elementary Education, Haryana and Special Secretary to Government, Haryana, School Education Department.
Abhishek Meena, Additional Commissioner, Municipal Corporation, Faridabad and Additional CEO, Smart City, Faridabad has been posted as (i) District Municipal Commissioner, Karnal (ii) Commissioner, Municipal Corporation, Karnal.
The names of the HCS officers include
Dr. Inder Jeet, Secretary, State Election Commission has been given additional charge of Member Secretary, Haryana State Backward Classes Commission in addition to his present duties.
Chinar, Sub Divisional Officer (Civil), Hodal has been posted as Sub Divisional Officer (Civil), Ferozepur Jhirka.
Rajesh Khoth, Estate Officer, HSVP, Hisar and Land Acquisition Officer, Hisar has been posted as (i) City Magistrate, Hisar. (ii) Estate Officer, HSVP, Hisar. (iii) Land Acquisition Officer, Hisar.
Vijaya Malik, City Magistrate, Hisar has been posted as OSD O/o Commissioner, Rohtak Division, Rohtak.
Ranbir Singh, Sub Divisional Officer (Civil), Ferozepur Jhirka has been posted as Sub Divisional Officer (Civil), Hodal.
Other officer
Sunil Sangwan, Superintendent, District Jail, Rohtak has been posted as District Transport Officer- cum-Secretary, RTA, Jhajjar.