𝐋𝐞𝐚𝐝𝐞𝐫 𝐨𝐟 𝐎𝐩𝐩𝐨𝐬𝐢𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐁𝐡𝐮𝐩𝐢𝐧𝐝𝐞𝐫 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐇𝐨𝐨𝐝𝐚 𝐡𝐚𝐬 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐩𝐞𝐨𝐩𝐥𝐞 𝐚𝐫𝐞 𝐝𝐢𝐬𝐚𝐩𝐩𝐨𝐢𝐧𝐭𝐞𝐝 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐭𝐡𝐞 𝐠𝐞𝐧𝐞𝐫𝐚𝐥 𝐛𝐮𝐝𝐠𝐞𝐭 𝐩𝐫𝐞𝐬𝐞𝐧𝐭𝐞𝐝 𝐨𝐧 𝐅𝐞𝐛𝐫𝐮𝐚𝐫𝐲 𝟏. 𝐓𝐡𝐢𝐬 𝐛𝐮𝐝𝐠𝐞𝐭 𝐢𝐬 𝐧𝐨𝐭 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐢𝐧𝐭𝐞𝐫𝐞𝐬𝐭 𝐨𝐟 𝐚𝐧𝐲 𝐬𝐞𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐢𝐧𝐜𝐥𝐮𝐝𝐢𝐧𝐠 𝐟𝐚𝐫𝐦𝐞𝐫𝐬, 𝐥𝐚𝐛𝐨𝐮𝐫𝐞𝐫𝐬, 𝐞𝐦𝐩𝐥𝐨𝐲𝐞𝐞𝐬, 𝐬𝐡𝐨𝐩𝐤𝐞𝐞𝐩𝐞𝐫𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐭𝐫𝐚𝐝𝐞𝐫𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐢𝐭 𝐰𝐨𝐮𝐥𝐝 𝐟𝐮𝐫𝐭𝐡𝐞𝐫 𝐢𝐧𝐜𝐫𝐞𝐚𝐬𝐞 𝐢𝐧𝐟𝐥𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧, 𝐩𝐨𝐯𝐞𝐫𝐭𝐲 𝐚𝐧𝐝 𝐮𝐧𝐞𝐦𝐩𝐥𝐨𝐲𝐦𝐞𝐧𝐭.
This budget will increase inflation, poverty and unemployment
हुड्डा ने कहा कि सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। लेकिन इसके विपरीत बजट में सरकार ने फ़र्टिलाइज़र पर सब्सिडी कम करके किसानों पर बोझ डालने का काम किया। इसी तरह कृषि सिंचाई, फसल बीमा, किसान सम्मान निधी और फूड सब्सिडी के बजट में भी कटौती की गई।
Hooda said BJP had promised to double the income of farmers after coming to power, but on the contrary, the government reduced the subsidy on fertilizers and put a burden on the farmers in the budget,. Similarly, budgets for agricultural irrigation, crop insurance, Kisan Samman Nidhi and food subsidy were also cut.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज सोनीपत के कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे थे। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने दो नाबालिग बच्चियों से रेप के मामले में न्याय की मांग की। उन्होंने कहा कि यह बेहद ही दर्दनाक वारदात है। जल्द से जल्द दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाना चाहिए।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज सोनीपत के कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे थे। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने दो नाबालिग बच्चियों से रेप के मामले में न्याय की मांग की। उन्होंने कहा कि यह बेहद ही दर्दनाक वारदात है। जल्द से जल्द दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें- दूरदर्शन केंद्र बंद होने से हरियाणा देश में अकेला राज्य होगा जहां दूरदर्शन केंद्र नहीं होगा– दीपेन्द्र
प्रदेश में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बीजेपी-जेजेपी सरकार इसपर काबू पाने में नाकाम साबित हुई है। ऐसा लगता है मानो प्रदेश में सरकार नाम की चीज ही नहीं है। जो हरियाणा 2014 से पहले प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश और विकास में नंबर वन था, वह आज अपराध और बेरोजगारी में नंबर वन हो गया है।
Regarding the Hath Se Hath Jodo campaign, he said it will continue for two months and Congress will go door-to-door on issues like price rise, unemployment and mutual brotherhood and will connect the people of Haryana with this campaign.
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के बारे में उन्होंने बताया कि यह लगातार 2 महीने तक चलेगा। इस दौरान कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी और आपसी भाईचारे जैसे मुद्दों को लेकर घर-घर तक जाएगी और हरियाणा की जनता को इस अभियान से जोड़ेगी।
इसके अलावा हुड्डा ने बयान जारी कर एकबार फिर कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम का समर्थन भी किया। उन्होंने गठबंधन सरकार से इसे लागू करने की मांग की। हुड्डा ने कहा कि अगर मौजूदा सरकार ऐसा नहीं करती है तो कांग्रेस सरकार बनने पर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाएगा। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश की तरह हरियाणा के कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन मिलकर रहेगी।
Apart from this, Hooda also extended his supporting the old pension scheme for the employees and demanded that the BJP-JJP coalition government should implement it at the earliest. Hooda said that if the present government does not do so, the employees will be given the benefit of old pension when the Congress government is formed. “Like Rajasthan, Chhattisgarh and Himachal Pradesh, the employees of Haryana will also get old pension,” he promised.
उनके साथ विधायक जगबीर मलिक ,विधायक जयवीर बाल्मिकी,विधायक इंदुराज नरवाल,पूर्व विधायक संत कवर,पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया,पूर्व विधायक सुखबीर फरमाना,प्रोफेसर वीरेंद्र ,निखिल मदान, विधायक सुरेंद्र पवार के बेटे ललित पवार, सुरेंद्र शर्मा, प्रेम अत्री , सुरेंद्र दहिया,मनोज रिढ़ाऊ, जोगेंद्र दहिया,कपूर नरवाल बिजेंद्र आंतिल,सुरेश जोगी,जितेंद्र जांगड़ा, शमशेर सिलाना,रमेश चेयरमैन,परमेंद्र जोली,अनूप मलिक ,संजय बड़वासनी,कुलदीप गंगाना,कृष्ण मलिक,कुलदीप वत्स,कुलबीर सरोहा, जसपाल खेवड़ा,सतीश कौशिक,संजय खेवड़ा,सुरेश भारद्वाज,अशोक रावल, काला प्रधान, सुनेहरा जांगड़ा,सुनील कटारिया,राजमल चहल,बिजेंद्र मलिक,राजेश दहिया,कुलदीप देशवाल,इंदर खोखर,नीलम बाल्यान,सीमा शर्मा,संतोष कादियान,राजबाला दलाल,सुषमा पार्षद,मीना आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।