10 दिनों तक चले योग शिविर में बंदियों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग - जेल अधीक्षक
Report By : Rahul Sahajwani
यमुनानगर | NEWS - जिला जेल अधीक्षक विशाल छिब्बर ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द जयन्ती के उपलक्ष्य में 75 लाख सूर्य नमस्कार का लक्ष्य रखा गया है जिसका समापन समारोह स्वामी दयानन्द सरस्वती जयन्ती के उपलक्ष्य में 15 फरवरी 2023 को होना निश्चित हुआ है। यमुनानगर जेल में बन्दियों व जेल स्टाफ हेतू 10 दिनो के लिए एक योग शिविर लगाया गया जो 31 जनवरी 2023 को प्रारम्भ हुआ था और आज 09 फरवरी 2023 को इसका समापन किया गया।
इस शिविर में जेल अधिकारियों, कर्मचारियों तथा लगभग 500 बन्दियों ने पूरी उर्जा एवं उत्साह के साथ भाग लिया। इस शिविर में बन्दियों को सूर्य नमस्कार के साथ-साथ अन्य लाभदायक योग जैसे प्राणायाम्, अलोम-विलोम, कपाल-भाति आदि योगाषन करवाये गए तथा बन्दियों को प्रतिदिन योगा करने व तनावमुक्त रहने के लिए प्रेरित किया गया ताकि जेल में सभी बन्दी स्वस्थ व तनावमुक्त रह सकें। इस शिविर में विशाल छिब्बर, अधीक्षक जेल, भुपिन्द्र सिहं, उप अधीक्षक जेल, सुरेशपाल, सहायक अधीक्षक जेल तथा आयुष विभाग यमुनानगर से डा0 जावेद अख्तर तथा योग सहायक सोनिया चहल, विकास सैनी, दीपक बडोला, देवेन्द्र कुमार व अयोध्या व लगभग 500 बन्दियों ने भाग लिया तथा सूर्य नमस्कार व अन्य लाभदायक योगासन किये गए।
शिविर के समापन पर जेल अधीक्षक विशाल छिब्बर ने आयुष विभाग की और से आने वाले सभी योग सहायकों का आभार व्यक्त किया तथा सभी बन्दियों को नित-प्रतिदिन योग करने बारे प्रेरित किया।