डाटा सत्यापित होने पर बनेगा बीपीएल राशन कार्ड
यमुनानगर। NEWS - शहरवासियों की समस्याओं के समाधान को लेकर नगर निगम मेयर मदन चौहान लोगों के बीच जा रहे हैं और उनकी समस्याएं सुनकर उनका समाधान करा रहे है। वीरवार को मेयर मदन चौहान नगर निगम के वार्ड नंबर 20 के रानी लक्ष्मी बाई पार्क में क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी। सफाई, पानी की निकासी व स्ट्रीट जैसी समस्याओं का मौके पर समाधान कराया गया। इस दौरान अधिकतर लोगों ने बीपीएल सूची से नाम कटने व परिवार पहचान पत्र में त्रुटियां ठीक कराने से संबंधित समस्याएं रखी। जिनका मेयर चौहान ने लोगों को आश्वासन दिया कि जिनका बीपीएल कार्ड अनुचित कटा है। वह जरूर ठीक होगा, लेकिन जो व्यक्ति सरकार द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा नहीं करते उनका कार्ड नहीं बनेगा।
मेयर मदन चौहान ने लोगों को बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति के परिवार पहचान पत्र में कोई भी त्रुटि है तो वह मेयर हाउस या नगर निगम कार्यालय में जाकर उसे दुरुस्त करवा सकता है। जहां पर इस कार्य के लिए कर्मचारी तैनात किए गए है। बीपीएल राशन कार्ड से नाम कटने के कारणों को स्पष्ट करते हुए मेयर चौहान ने कहा कि परिवार पहचान पत्र में ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार से ज्यादा है, जिनका वार्षिक बिजली बिल नौ हजार से अधिक है, उन्हें बीपीएल सूची से बाहर रखा गया है। जो लोग बीपीएल सूची से बाहर हुए हैं, उनमें से अधिकतर लोग नए नियमों से सहमत हैं। वहीं, बाकी बचे लोगों की शिकायतों का मेरा परिवार पोर्टल के माध्यम से निवारण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र पीपीपी का प्राथमिक उद्देश्य हरियाणा में सभी परिवारों का प्रामाणिक, सत्यापित और विश्वसनीय डेटा तैयार करना है। पीपीपी हरियाणा में प्रत्येक परिवार की पहचान करता है और परिवार की बुनियादी डेटा को डिजिटल प्रारूप में परिवार की सहमति से प्रदान करता है। एक बार परिवारों का डेटाबेस बनने के बाद, परिवारों को प्रत्येक व्यक्तिगत योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा पीपीपी डेटाबेस में डेटा प्रमाणित और सत्यापित हो जाने के बाद किसी लाभार्थी को कोई और दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी।
उन्होंने शहरवासियों से आह्वान किया कि जिन लोगों के राशन कार्ड गलत कटे हैं, वे इसके लिए मेयर हाउस, निगम कार्यालय या अटल सेवा केंद्र पर जाकर ऑब्जेक्शन डालकर ठीक करवा सकते हैं। डाटा सत्यापित हो जाने के बाद उनका राशन कार्ड बनाया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिस भी परिवार की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है, उन सभी परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। कुछ लाभार्थियों की सूची उनके पास आ गई है, जिनके कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि है जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए फोन आता है, वे अपना कार्ड जरूर बनवाएं और सरकारी की सुविधा का लाभ उठाएं।
READ ALSO - Yamunanagar - निगम ने विशेष अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध फ्लेक्स, होर्डिंग व पोस्टर हटाए