चोरी की 4 वारदातों का हुआ खुलासा
यमुनानगर | NEWS - एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने चोरी के मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कुल 4 वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
सेल के इंचार्ज सुखविंदर राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक से होता हुआ कलानौर बॉर्डर से उत्तर प्रदेश जाएगा। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक धर्मपाल, एएसआई गुरमीत, रविंदर, कमल, रामकुमार की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर विष्णु नगर निवासी चरणजीत उर्फ गगन को गिरफ्तार किया। जिसके पास से चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई। यह बाइक उसने जगाधरी बस स्टैंड से 24 मार्च को चोरी की थी। इसके अलावा आरोपी ने 3 मार्च को वर्कशॉप रेलवे से एक और बाइक चोरी करना कबूल किया। 1 मार्च को पंजाब नेशनल बैंक में 6 मार्च को केंद्रीय बैंक के बाहर से खड़े जनरेटर से बैटरी चोरी की और यहां बैटरी है उसने विष्णु नगर निवासी प्रवीण को बेच दी। टीम ने खरीदार को भी गिरफ्तार कर लिया।
इसके अलावा उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए कलानौर बॉर्डर से दामला निवासी रोमी कांत को चोरी की बाइक के गिरफ्तार किया। आरोपी से जो बाइक बरामद हुई है वह बाइक उसने काजनु गांव से 5 मार्च को चोरी की थी। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।