विद्यार्थियों को ट्रैफिक जागरूकता व नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया
यमुनानगर | NEWS - ट्रैफिक एसएचओ रामपाल ने राजकीय उच्च विद्यालय गोविंदपुरी में सडक सुरक्षा पर लेक्चर दिया व नशा मुक्ति अभियान के तहत सभी स्कूल के विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों का पाठ पढ़ाया गया। इस मौका पर लेक्चर के दौरान रामपाल ने ट्रैफिक के बारें जानकारी देते हुए बताया कि लाखो लोग अपनी जिन्दगी को हर वर्ष सडक दुर्घटना में गवा देते हैं, जिसका एक ही कारण, ट्रैफिक नियमों की पालना ठीक से नही करना या ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही, जिस लापरवाही के कारण सडक दुर्घटना में लाखो लोग मारे जाते है। हमें ट्रैफिक नियमों के प्रति सक्रीय होकर नियमों की पालना करना चाहिए। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें पर कडी सख्ती बरतते हुए चालान किये जा रहे है और चालान करनें मुख्य उदेश्य यही है कि लोग ट्रैफिक नियमों बारें खुद को जागरुक करे और ट्रैफिक नियमों की पालना करें।
रामपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि माता-पिता 18 वर्ष से कम की आयु के बच्चो को मोटरसाईकिल इत्यादि सार्वजनिक स्थान पर चलानें के लिए ना दें क्योकि इससे आपको और बच्चो व दूसरे वाहन चलाने वालों को खतरा रहता है। ड्राईविंग सीखते समय अपनी कार के पीछे एल का निशान जरुर लगवायें। वाहन का प्रयोग करते समय दो पहिया वाहन पर हेल्मेट और चार पहिया वाहन पर सीट बैल्ट का प्रयोग जरुर करें। क्योकि यह दो सुरक्षा कवच वाहन चलाते समय किसी प्रकार से असुविधा के कारण दुर्घटना हो जानें पर अपनी जिन्दगी को बचाते है। अधिकतर इन दोनो सुरक्षा कवच से जिन्दगी बच जाती है।
ट्रैफिक एसएचओ रामपाल ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि नशा न केवल शरीर का नाश करता है बल्कि आर्थिक और सामाजिक रूप से भी मनुष्य का पतन कर देता है। उन्होंने कहा कि नशा नाश की जड़ है। नशे से खुद बचे व दूसरों को भी बचाएं। हम सब को मिलकर यमुनानगर को नशा मुक्त बनाना है। नशा और नाश में आ का फर्क है। नशा करने से नाश हो जाता है। नशीले व मादक पदार्थों से न केवल शरीर का नाश होता है बल्कि धन का भी नाश होता है। नशेड़ी व्यक्ति न केवल अपने परिवार के लिए मुसीबत है बल्कि दूसरों के लिए भी मुसीबत बनते है। नशे में वाहन चलाकर दुर्घटनाओं को अंजाम देते हैं। नशे के गुलाम व्यक्ति नशा न मिलने पर चोरी व लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते है। इसलिए नशा समाज के लिए घातक है। हम सब को नशे के खिलाफ एकजुट होना होगा। इस मौके पर शिक्षा विभाग के नशा मुक्ति अभियान के नोडल आफिसर महेंद्र सिंह कलेर ने कहा कि हमारे देश के दुश्मन हमारे देश को कमजोर करने के हमारे युवाओं को नशे की लत में धकेलने नाकाम कोशिश करते हैं। हम सब की जागरूकता ही नशे का खात्मा कर सकती है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री विनोद कौशिक, उप जिला शिक्षा अधिकारी शिवकुमार धीमान व स्कूल का अन्य स्टाफ स्कूल के विद्यार्थी तथा ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी मौजूद रहे।
READ ALSO - 𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐍𝐞𝐰𝐬: मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक, अभिनेता सतीश कौशिक के निधन पर किया शोक प्रकट