9 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नाइट डोमिनेशन के दौरान कार्यवाही करते हुए एक युवक को 9 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी 3 महीने पहले ही जेल से बाहर आया था और आते ही फिर से नशे की तस्करी शुरू कर दी।
सेल के इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि गांव कलावड के पास एक युवक कार में सवार होकर नशा तस्करी कर रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक ओम प्रकाश, सतनाम सिंह,सतीश,रणबीर,रामकुमार की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक कार में दिखाई दिया। मौके पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट खेल विभाग के कोच अमित कुमार को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 9 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी की पहचान कलावड निवासी अवनीश उर्फ किनु के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि आरोपी की कार भी कब्जे में ली गई है और वह कार में नशे की तस्करी करता था। आरोपी पहले भी दो मामले से तस्करी के केस दर्ज हैं। आरोपी 3 महीने पहले ही जेल से बाहर आया था और आते ही फिर से नशे का कारोबार शुरू कर दिया। आरोपी की प्रॉपर्टी की भी जांच की जाएगी यदि नशे में संलिप्त पाए गए तो कार्रवाई तय है।