𝐏𝐚𝐧𝐜𝐡𝐤𝐮𝐥𝐚 𝐍𝐞𝐰𝐬: हमारा और छोटूराम धाम का एक ही उद्देश्य है, समाज की एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना
city life haryanaMarch 19, 2023
0
36 बिरादरी के साथ मिलकर अच्छे समाज का निर्माण करना !
पंचकूला, डिजिटल डेक्स।। पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आज अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजकों ने जाट नेताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने का किया आह्वान।
Antarashtriya Jaat Sansad Program, Panchkula
उन्होंने कहा हमारा और छोटूराम धाम का एक ही उद्देश्य है, समाज की एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना। 36 बिरादरी के साथ मिलकर अच्छे समाज का निर्माण करना।
अपनी बिरादरी के लिए सरकार से अपने हक अधिकार की वकालत करना।
अपनी बिरादरी के लिए सरकार से अपने हक अधिकार की वकालत करना।