संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से लगाया गया रक्तदान शिविर
यमुनानगर। NEWS - सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद द्वारा निरंकारी भवन प्रीत नगर (दड़वा ) में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें संत निरंकारी मिशन के लगभग 150 श्रद्धालु भक्त एवं सेवादारों द्वारा निःस्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया । रक्त एकत्रित करने हेतु सिविल अस्पताल यमुनानगर के ब्लड बैंक की टीम उपस्थित रही । शिविर का उद्घाटन जिला विधायक घनश्याम दास अरोड़ा जी ने अपने कर कमलों से किया ने किया।
उन्होंने रक्तदान शिविर में सम्मिलित होने वाले रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया एवं जनकल्याण के लिए की गई उनकी सच्ची सेवा की प्रशंसा भी की । उन्होंने कहा रक्तदान महादान है । रक्तदान द्वारा उत्तम इंसान की जान को बचाया जा सकता है । इसका कोई विकल्प नहीं है । निरंकारी मिशन समय - समय पर ऐसे मानवता के भलाई के कार्य करता रहता है । जोनल इंचार्ज सुरेंद्र पाल सिंह ने रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों सहित डॉक्टर एवं उनकी टीम का तथा रक्तदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर यमुनानगर के संयोजक बलदेव सिंह, जगाधरी के संयोजक बलराज मित्तल प्रीत नगर के मुखी जगपाल सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । जोनल इंचार्ज सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मिशन द्वारा प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन दिल्ली में वर्ष 1986 के नवम्बर माह में वार्षिक निरंकारी संत समागम के अवसर पर किया गया जिसमें बाबा हरदेव सिंह जी ने कहा कि रक्त नालियों में नहीं ,नाड़ियों में भी बहे, इस कथन को चरितार्थ करते हुए निरंकारी मिशन के अनुयाई हर वर्ष बढ़ चढ़कर रक्तदान की सेवा करते हैं । मिशन 1986 से लेकर अब तक लगभग 8000 से अधिक रक्तदान शिविर आयोजित कर 12 लाख से अधिक यूनिट रक्तदान कर चुका है । वर्तमान में सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के निर्देशानुसार इस मुहिम को निरंतर और आगे बढ़ाया जा रहा है।