कांसापुर में निर्माणाधीन गली का मेयर ने किया निरीक्षण, जांची गुणवत्ता
यमुनानगर। NEWS - नगर निगम क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से विकास कार्य करवाए जा रहे है। शहरवासियों को बेहतर गलियां, सड़कें व पानी निकासी के पर्याप्त व्यवस्था मिले, इसके लिए मेयर मदन चौहान खुद निर्माणाधीन कार्यों का जायजा ले रहे है। इसी कड़ी में मेयर मदन चौहान ने रविवार को वार्ड नंबर 21 के कांसापुर में निर्माणाधीन गुरुद्वारा साहिब वाली गली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेयर चौहान ने गली निर्माण में इस्तेमाल की जा रही सामग्री की गुणवत्ता जांची। इस दौरान उन्होंने संबंधित ठेकेदार को पानी निकासी के लिए डाले जा रहे पाइप बदलने व मेन हॉल की गहराई बढ़ाने के निर्देश दिए।
इस संबंध में उन्होंने संबंधित जेई को फोन पर निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लेने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरवासियों से आह्वान किया कि उनके क्षेत्र में जहां भी निर्माण कार्य किया जा रहा है, वह उसकी गुणवत्ता पर ध्यान दें। यदि कहीं कोई गड़बड़ी नजर आए तो तुरंत इसकी शिकायत उन्हें करें।उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई भी कमी नहीं रहने दी जाएगी। शहर में सफाई व्यवस्था, सीवरेज व्यवस्था,स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को सुधारने पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। शहर की सभी कॉलोनियों में सीवरेज, पेयजल, पानी निकासी व पक्की सड़कें बनाई जा रही है। हाल में अप्रवुड हुई कॉलोनियों में भी करोड़ों रुपये के विकास कार्य किए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। परिवार पहचान पत्र के जरिये अंत्योदय के सिद्धांत पर काम किया जा रहा है,पात्र लाभार्थियों की पेंशन ऑटोमेटिक तरीके से बने ये कार्य भी भाजपा सरकार ने सुनिश्चित किया है।