युवक की हालत गंभीर होने पर उसे यमुनानगर रैफर किया !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। एसके रोड़ पर सांगीपुर नाके के समीप एक बाइक सवार ने लापरवाही से ड्राईविंग करते हुए एक स्कूटी चालक को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी पर सवार एक युवक व युवती दोनों घायल हो गए।
आसपास के लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां युवक की हालत गंभीर होने पर उसे यमुनानगर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने शिकायत पर बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमांशी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बैंडी निवासी राजन के साथ लाड़वा सैंटर पर किसी काम से गए थे। करीब साढ़े 11 बजे जब वह वहां से वापिस लौट रहे थे तो सांगीपुर नाके के समीप पीछे से तेज गति से आ रहे एक बाइक सवार ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे वह तीनों सड़क किनारे गिर गए। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां से राजन को प्राथमिक उपचार देने के बाद यमुनानगर रैफर किया गया।