Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : 19 मार्च को राष्ट्रीय जाट अधिवेशन का आयोजन - देश विदेश के जाट पंचकुला में करेंगे शिरकत

राष्ट्रीय जाट अधिवेशन -  समाज की कला, शिक्षा, साहित्य व गौरवशाली जाट इतिहास पर होगा मंथन…



यमुनानगर | NEWS -  जाट संसद यमुनानगर के प्रतिनिधि अर्जुन सुढैल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक‌ पीएस कलवानियां व अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक रामावतार पलसानियां देश के प्रत्येक जिला हेडक्वॉर्टर पर जा जाकर संवाद बैठकों का आयोजन करके समाज बंधुओ को आमंत्रित कर रहे है। 

इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक पीएस कलवानियां ने बताया कि जाट समाज वर्तमान समय में एक विकट दौर से जूझ रहा है एक वक्त हुआ करता था जब समाज प्रदेशों व केंद्र में पावर में हुआ करता था। आज हालात इस कदर हो चुके हैं कि देश की कैबिनेट में एक भी जाट समाज का प्रतिनिधि नहीं है। इसलिए जाट समाज के युवाओं और बुजुर्गों को सोचने और समझने की जरूरत है। समय रहते हैं इन स्थितियों को नहीं समझे तो आने वाले समय मैं हालात बद से बदतर हो सकते हैं। समाज को फिर से एकजुट होकर प्रदेश व देश की सरकार को अपनी एकता की ताकत दिखानी होगी इसी ताकत को दिखाने के लिए 19 मार्च को पंचकुला (चंडीगढ़) में अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद द्वारा राष्ट्रीय जाट अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है।



इस भव्य आयोजन में हरियाणा प्रदेश इस बार मेज़बानी की भूमिका में हैं इस लिए हरियाणा की भागीदारी शत प्रतिशत होनी चाहिए जिससे देश दुनिया में बड़ा संदेश जाएगा और सरकारों को सोचने के लिए मजबूर करने की जरूरत है। राष्ट्रीय जाट अधिवेशन में देशभर के जाटों के साथ साथ विदेशों में निवास कर जाट बंधु भी भाग लेंगे, इस दौरान अखंड भारत के महानायक सर छोटूराम के महानतम जीवन पर निर्मित डोक्यूमेंट्री फ़िल्म का विमोचन भी किया जाएगा ताकि समाज के युवा कौम का गौरवशाली जाट इतिहास जान सके, युवा साथियों को गांव-देहात में समाज की एकता के लिए रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए जिससे 36 बिरादरी के साथ मिलकर जाट समाज फिर से प्रदेश और देश में नेतृत्व का लोहा मनवा सके।



अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक रामावतार पलसानियां ने बताया कि 19 मार्च 2023 को अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जाट अधिवेशन का ऐतिहासिक आयोजन इंद्रधनुष ऑडिटोरियम, पंचकुला (चंडीगढ़) में किया जाएगा जिसमें देश भर के जाट समाज के लोग इस भव्य समारोह में शिरकत करेंगे। हरियाणा प्रदेश मेज़बान की भूमिका में हैं इस लिए सभी समाज बंधुओं को लोगों को समारोह में जोर शोर से भाग लेने का निमंत्रण दिया व तैयारियों की रूप रेखा बनाईं व सामाजिक एकता, रोजगार सर्जन, कला, शिक्षा व साहित्य की तरफ ध्यान देने की बात कही साथ ही जाट समाज के गौरवशाली अतीत को याद करने व इतिहास को पढ़ने कि जरूरत बताई और जाट समाज राजनीतिक रूप से बहुत कमजोर हो गया है। एक दौर हुआ करता था कि जाट समाज से चार से पांच केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री, चार-पांच राज्य मंत्री, दो प्रदेशों के मुख्यमंत्री, चार-पांच प्रदेशों के गवर्नर हमेशा रहे लेकिन पिछले दस से पंद्रह सालों में समाज में एकता की कमी से आज हालात इस कदर हो चुके हैं कि जाट समाज को नजरअंदाज कर प्रदेश और देश की सरकारें चलाई जा रही है। इन‌ राजनीतिक चालों को समाज के युवा, बुजुर्गों और प्रबुद्ध लोगों को समझना पड़ेगा और समय रहते हुए इन षड्यंत्र का जवाब देना होगा और यह जवाब जाट एकता से ही दिया जा सकता है।


19 मार्च को राष्ट्रीय जाट अधिवेशन का आयोजन 



इस दौरान अर्जुन सुढैल ने भी समाज की वर्तमान स्थितियों पर चिंता व्यक्त की और समाज के युवाओं को आव्हान किया कि जाट संसद के आयोजन के लिए पूरे हरियाणा प्रदेश मैं संपर्क अभियान करके ज्यादा से ज्यादा संख्या में हरियाणा प्रदेश की जाट सरदारी को पंचकुला चंडीगढ़ में प्रस्तावित राष्ट्रीय जाट अधिवेशन में यमुनानगर जिले से जाट सरदारी की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। राष्ट्रीय जाट अधिवेशन के आयोजन के लिए जाट समाज में भारी उत्साह है और पंचकुला, चंडीगढ़ में भव्य आयोजन को लेकर प्रत्येक ब्लॉक हेड क्वार्टर पर जाकर के कमेटियां बनाकर के जाट संसद के आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारियां करेंगे अभी से जिम्मेदारियां लगा कर के अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जाट अधिवेशन के आयोजन को ऐतिहासिक सफल बनाएंगे और जाट भाईचारे के लिए पूरी दुनिया भर को जाट एकता का‌ मैसेज देंगे कि हिंदुस्तान ही नहीं दुनिया भर का जाट एक है।


READ ALSO  - 𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬: बाइक ने मारी स्कूटी को टक्कर, युवक व युवती घायल 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads