Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐍𝐞𝐰𝐬: मुख्यमंत्री ने जारी की हरियाणा की गतिशील भू-जल संसाधन क्षमता रिपोर्ट

𝐎𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐨𝐜𝐜𝐚𝐬𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐖𝐨𝐫𝐥𝐝 𝐖𝐚𝐭𝐞𝐫 𝐃𝐚𝐲, 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐌𝐚𝐧𝐨𝐡𝐚𝐫 𝐋𝐚𝐥 𝐭𝐨𝐝𝐚𝐲 𝐫𝐞𝐥𝐞𝐚𝐬𝐞𝐝 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚’𝐬 𝐃𝐲𝐧𝐚𝐦𝐢𝐜 𝐆𝐫𝐨𝐮𝐧𝐝 𝐖𝐚𝐭𝐞𝐫 𝐑𝐞𝐬𝐨𝐮𝐫𝐜𝐞𝐬 𝐄𝐬𝐭𝐢𝐦𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐑𝐞𝐩𝐨𝐫𝐭, 𝐣𝐨𝐢𝐧𝐭𝐥𝐲 𝐩𝐫𝐞𝐩𝐚𝐫𝐞𝐝 𝐛𝐲 𝐂𝐞𝐧𝐭𝐫𝐚𝐥 𝐆𝐫𝐨𝐮𝐧𝐝 𝐖𝐚𝐭𝐞𝐫 𝐁𝐨𝐚𝐫𝐝, 𝐍𝐨𝐫𝐭𝐡 𝐖𝐞𝐬𝐭 𝐙𝐨𝐧𝐞 𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡, 𝐚𝐧𝐝 𝐆𝐫𝐨𝐮𝐧𝐝 𝐖𝐚𝐭𝐞𝐫 𝐂𝐞𝐥𝐥, 𝐈𝐫𝐫𝐢𝐠𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐚𝐧𝐝 𝐖𝐚𝐭𝐞𝐫 𝐑𝐞𝐬𝐨𝐮𝐫𝐜𝐞𝐬 𝐃𝐞𝐩𝐚𝐫𝐭𝐦𝐞𝐧𝐭, 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚.



चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज विश्व जल दिवस के अवसर पर केंद्रीय भूजल बोर्ड, उत्तर पश्चिम क्षेत्र चंडीगढ़, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग हरियाणा की भू-जल प्रकोष्ठ द्वारा संयुक्त रूप से 31 मार्च, 2022 तक तैयार की गई हरियाणा की गतिशील भू-जल संसाधन क्षमता रिपोर्ट भी जारी की।

On World Water Day, Chief Minister releases Haryana’s Dynamic Ground Water Resources Estimation report

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2080 के अवसर पर प्रदेश के लोगों को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी है। इसके साथ ही चैत्र नवरात्रों की भी बधाई देते हुए कहा कि नववर्ष प्रदेश के लोगों में सुख समृद्धि लेकर आए व प्रदेश में शांति एवं भाईचारा बना रहे।

मुख्यमंत्री ने विश्व जल दिवस के अवसर पर भी प्रदेश के लोगों को संदेश देते हुए जल संरक्षण की महत्वत्ता एवं इसके उपयोग की उचित व्यवस्था अपनाने का आह्वान किया है। 

 उन्होंने जल संरक्षण में लगे सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग व अन्य हितधारकों को भी बधाई देते हुए कहा कि जल संरक्षण आने वाले समय की आवश्यकता है तथा हर स्तर पर जल का समुचित उपयोग करने पर अभी से बल देना होगा तभी हम भावी पीढ़ी के लिए जल बचा सकेंगे।

Giving a message to the people of the state on the occasion of World Water Day, the Chief Minister called for the importance of water conservation and adopting proper arrangements for its use. Congratulating the Irrigation and Water Resources Department and other stakeholders engaged in water conservation, he said, “Water conservation is the need of the hour and emphasis on proper use of water at every level has to be made now itself; only then we will be able to save water for future generations.”


मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया कि रिपोर्ट में 𝟏𝟒𝟏 ब्लॉक और गुरुग्राम और फरीदाबाद के दो शहरी क्षेत्रों जिनकी आबादी 𝟏𝟎 लाख से अधिक है का आंकलन किया गया है। हरियाणा सरकार के प्रयासों से भूगर्भ जल संसाधन आकलन, 𝟐𝟎𝟐𝟐 के अनुसार भूजल के विकास के स्तर में सुधार हुआ है। 

वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟎 के दौरान प्रदेश में औसतन भू-जल दोहन का स्तर 𝟏𝟑𝟒.𝟓𝟔 प्रतिशत था, जो 𝟐𝟎𝟐𝟐 के दौरान कम होकर 𝟏𝟑𝟒.𝟏𝟒 प्रतिशत तक पहुंच गया है। रिपोर्ट केन्द्रीय भू-जल बोर्ड द्वारा विकसित इन-जीआरईएस सॉफ्टवेयर की मदद से तैयार की गई है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, गृह एवं जेल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, टीवीएसएन प्रसाद, हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा, मुख्यमंत्री के सलाहकार (सिंचाई) देवेंद्र सिंह, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के आयुक्त एवं सचिव पंकज अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें: 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads