Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐍𝐞𝐰𝐬: शिक्षा मंत्री ने किया डिजिटल ई-फ्लिप बुक और फ्लैश कार्ड खेल पिटारा का विमोचन

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐒𝐜𝐡𝐨𝐨𝐥 𝐄𝐝𝐮𝐜𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐫𝐞𝐥𝐞𝐚𝐬𝐞𝐝 𝐚𝐧 𝐢𝐧𝐭𝐞𝐫𝐚𝐜𝐭𝐢𝐯𝐞 𝐝𝐢𝐠𝐢𝐭𝐚𝐥 𝐞-𝐟𝐥𝐢𝐩 𝐛𝐨𝐨𝐤 𝐚𝐧𝐝 𝐟𝐥𝐚𝐬𝐡𝐜𝐚𝐫𝐝 𝐠𝐚𝐦𝐞 𝐤𝐢𝐭 𝐛𝐨𝐱 𝐝𝐞𝐬𝐢𝐠𝐧𝐞𝐝 𝐛𝐲 𝐍𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐈𝐧𝐧𝐨𝐯𝐚𝐭𝐢𝐯𝐞 𝐓𝐞𝐚𝐜𝐡𝐞𝐫 𝐀𝐰𝐚𝐫𝐝𝐞𝐞 𝐃𝐫. 𝐕𝐢𝐣𝐚𝐲 𝐊𝐮𝐦𝐚𝐫 𝐂𝐡𝐚𝐰𝐥𝐚 𝐭𝐨 𝐝𝐞𝐯𝐞𝐥𝐨𝐩 𝐦𝐚𝐭𝐡𝐞𝐦𝐚𝐭𝐢𝐜𝐚𝐥 𝐬𝐤𝐢𝐥𝐥𝐬 𝐚𝐦𝐨𝐧𝐠 𝐬𝐭𝐮𝐝𝐞𝐧𝐭𝐬 𝐢𝐧 𝐚𝐧 𝐢𝐧𝐭𝐞𝐫𝐚𝐜𝐭𝐢𝐯𝐞 𝐰𝐚𝐲. 𝐇𝐞 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐝𝐢𝐠𝐢𝐭𝐚𝐥 𝐞-𝐟𝐥𝐢𝐩 𝐛𝐨𝐨𝐤 𝐚𝐧𝐝 𝐟𝐥𝐚𝐬𝐡 𝐜𝐚𝐫𝐝 𝐠𝐚𝐦𝐞 𝐤𝐢𝐭 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐩𝐫𝐨𝐯𝐞 𝐭𝐨 𝐛𝐞 𝐚 𝐦𝐢𝐥𝐞𝐬𝐭𝐨𝐧𝐞 𝐢𝐧 𝐝𝐞𝐯𝐞𝐥𝐨𝐩𝐢𝐧𝐠 𝐛𝐚𝐬𝐢𝐜 𝐧𝐮𝐦𝐞𝐫𝐚𝐜𝐲 𝐬𝐤𝐢𝐥𝐥𝐬.



चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक अवार्डी डॉ. विजय कुमार चावला द्वारा गणित दक्षताओं को विकसित करने लिए तैयार इंटरएक्टिव डिजिटल ई-फ्लिप बुक और फ्लैश कार्ड खेल पिटारा का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि बुनियादी संख्यात्मक ज्ञान कौशल विकसित करने में डिजिटल ई-फ्लिप बुक तथा फ्लैश कार्ड खेल पिटारा किट मील का पत्थर साबित होगी।

The digital e-flip book and flash card game kit will prove to be a milestone in developing basic numeracy skills. 


कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि आज के आधुनिक डिजिटल युग में ‘निपुण भारत मिशन’ के तहत छात्रों में संख्यात्मकता और उससे संबंधित अवधारणाओं की बुनियादी समझ और दक्षता विकसित करने के लिए गेमीफिकेशन तकनीक बेहतरीन तकनीकों में से एक है।

उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों में संख्यात्मक ज्ञान से सम्बंधित बुनियादी समझ और दक्षताएं विकसित करने के लिए डिजिटल तथा ऑफलाइन गणित खेलों की डिजिटल इंटरैक्टिव ई-फ्लिप बुक में 32 खेल शामिल किए गए हैं।

विद्यार्थी डिजिटल तथा ऑफलाइन खेलों के माध्यम से खेल-खेल में बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक उद्देश्यों- जोड़-घटा, भाग तथा गुणा करना जैसी विभिन्न दक्षताओं का आकलन स्वयं कर पाएँगे।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि इंटरैक्टिव डिजिटल ई-फ्लिप बुक और फ्लैश कार्ड पिटारा में डिजिटल और ऑफलाइन गेम दिव्यांग विद्यार्थियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित किए गए हैं। ये सभी खेल ध्यान विकार वाले विद्यार्थियों के लिए वास्तव में लाभदायक सिद्ध होंगे।

इन खेलों को खेलने के लिए विद्यार्थियों को दिए गए गेम के लिंक पर क्लिक करना होगा या क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। विद्यार्थी इन खेलों को खेलकर आसानी से संख्यात्मकता और उससे संबंधित अवधारणाओं की बुनियादी समझ और कौशल हासिल कर सकेंगे।

उन्होंने आगे बताया कि बहुत जल्द डिजिटल और ऑफलाइन गेम्स की इंटरैक्टिव डिजिटल ई-फ्लिप बुक और फ्लैश कार्ड पिटारा किट एस.सी.ई.आर.टी., गुरुग्राम की वेबसाइट के माध्यम से मुफ्त ओपेन एजुकेशनल रिसोर्स के रूप में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को मुहैया करवाई जाएगी।

ये भी पढ़ें:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads