पति सहित तीन लोगों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज !
पुलिस ने पति सहित तीन लोगों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत में विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी फरवरी 2017 में अमित कुमार के साथ हुई थी। शादी के उसके पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर दान दहेज दिया था। लेकिन शादी के बाद से ही उसे लगातार दहेज के लिए तंग किया गया।
बार बार उसके साथ दहेज की मांग को लेकर मारपीट की जाती थी। कई बार इसको लेकर पंचायते भी हुई लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों में कोई सुधार नहीं आया। जब वह उनका विरोध करती थी तो उसे जान से मारने की धमकी दी जाती थी। इस कार्य में अमित का भाई अरविंद व उसकी पत्नी काजल भी उसका साथ देते थे।
.png)






