परिवार के सदस्य बलदेव, सुखदेव व जसविंद्र उससे रंजिश रखने लगे, इस जमीन पर उनका सांझा टयूबवैल भी लगा हुआ है !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। गांव बापौली में जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति ने परिवार के सदस्यों सहित 𝟏𝟎 लोगों पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ धारा 𝟏𝟒𝟖, 𝟏𝟒𝟗, 𝟑𝟐𝟑, 𝟒𝟓𝟐 व 𝟓𝟎𝟔 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस शिकायत में रणजीत सिंह ने बताया कि गांव में नदी के समीप उनकी जमीन है। जिसमें उनका रास्ता भी लगा हुआ है। यह रास्ता काफी समय से दोनों ओर कटा हुआ था। जिसकी उन्होंने निशानदेही करवाई। इस बात को लेकर उसके परिवार के सदस्य बलदेव, सुखदेव व जसविंद्र उससे रंजिश रखने लगे।
इस जमीन पर उनका सांझा टयूबवैल भी लगा हुआ है। एक दिन सुखदेव व बलदेव इस टयूबवैल के ग्रिप निकालकर ले गए। जब उसने यह बात अपने सरपंच को बताई तो उसके कहने पर वह ग्रिप लगा गए।
रात्रि करीब साढ़े आठ बजे जब मैं अपने लड़के कुलदीप, भाई बलबीर व उसके लड़के कर्णसिंह के साथ अपने घर के बाहर खड़े हुए आपस में बातचीत कर रहे थे तो वहां बलदेव, सुखदेव, धर्मसिंह, मंदीप, जसविंद्र, सुरेश कुमार, कर्मसिंह, अभिषेक, हिमांशु भी पहुंच गए और आते ही हमारे साथ गाली गलौच शुरू कर दी।
जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्होंने रामधारी, भीमङ्क्षसह व सुरेश कुमार के साथ मिलकर उन पर लाठियों, डंडो व सरिये से हमला कर दिया। जिसमें उसके अलावा उसका लड़का कुलदीप, भाई बलबीर, कर्णसिंह व ऊषा गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। शोर मचाने पर आरोपित वहां से भाग गए।