यमुनानगर में भ्रष्ट अधिकारियों का बोलबाला
यमुनानगर | NEWS - पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों के रिश्वत लेने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। साढोरा एस एच ओ के 50 हजार की रिश्वत लेने के मामले के बाद छछरौली थाने में तैनात ड्राइवर संजीव 10500 को रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथों विजिलेंस टीम के हत्थे चढ़ गया है। विजिलेंस टीम ने छछरौली थाने के ड्राइवर को किया रंगे हाथ रिश्वत के साथ काबू। विजिलेंस टीम ने छछरौली थाने में तैनात ड्राइवर संजीव को रंगे हाथ रिश्वत लेने के मामले में काबू किया है। विजिलेंस टीम ने संजीव से ₹10500 बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा पकड़ी गई जेसीबी को छोड़ने के मामले में ड्राइवर ₹1 लाख की मांग कर रहा था।
थाना छछरौली में पढ़ने वाले गांव नगला निवासी लुकमान ने विजिलेंस को शिकायत दी कि थाने में उसकी जेसीबी मशीन पुलिस द्वारा पकड़ ली गई है। पुलिस ने जेसीबी मशीन छोड़ने की एवज में ₹1 लाख रुपए की मांग की है । लुकमान की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने रेड कर थाने में तैनात ड्राइवर को 10500 की नकदी के साथ रंगे हाथ काबू किया है। विजिलेंस की टीम आरोपी संजीव को आगामी कार्रवाई के लिए अपने साथ ले गई है।
READ ALSO - Yamunanagar Breaking : विजिलेंस की टीम ने साढौरा के SHO को 50 हजार की रिश्वत लेते किया काबू