पुलिस ने आरोपित लक्ष्य, विशाल, अक्षय कुमार, पवन कुमार, दीपक कुमार व नीरज कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। करीब डेढ़ महीने पहले गांव जुब्बल में रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंदिर कमेटी के प्रधान ने गांव के 6 युवकों पर मारपीट करने व जातिसूचक शब्द कहने के आरोप लगाए है। मामले की शिकायत गृह मंत्री अनिल विज को दी गई थी। जिसके बाद यह शिकायत पुलिस अधिकारियों के पास पहुंची तो उन्होंने इस पर मामला दर्ज करने के निर्देश जारी किए।
शिकायत में आरोप है कि आरोपितों ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज से रंजिश रखते हुए कार्यक्रम में खलल पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन जब वहां मौजूद लोगों ने उन युवकों का विरोध किया तो उन्होंने मारपीट करते हुए उन्हें जातिसूचक शब्द कहे।
पुलिस ने आरोपित लक्ष्य, विशाल, अक्षय कुमार, पवन कुमार, दीपक कुमार व नीरज कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायत में श्री गुरू रविदास सभा के प्रधान पृथ्वी सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 फरवरी को गांव में संत रविदास जयंती धुमधाम से मनाई जा रही थी।
इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे। लेकिन गांव के उक्त लोग उनसे कुछ रंजिश रखते थे। जब पूर्व मंत्री कार्यक्रम में पहुंचे तो आरोपितों ने उनके साथ झगड़ा करने का प्रयास किया।
इस पर वहां मौजूद मंदिर कमेटी के सदस्यों व अन्य लोगों ने उन्हें रोका तो आरोपितो ने उनके साथ भी झगड़ा व मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपितों ने उन्हें जातिसूचक शब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों के माध्यम से उनके पास पहुंची है। जिस पर उन्हें मामला दर्ज करने के निर्देश जारी हुए थे। शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही मामले की जांच कर आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा- थाना प्रभारी रादौर, राजकुमार