आरोपियों को कोर्ट में पेश कर लिया गया दो दिन के रिमांड पर
यमुनानगर | NEWS - साइबर थाना की टीम ने ठगी के आरोपी गुलशन अहीरवार पुत्र धन सिंह अहीरवार वासी गांव छापरी थाना बंडा जिला सागर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर स्थानीय अर्जुन नगर गुरुद्वारा जगाधरी के पास रहने वाले 29 वर्षीय गुरजीत पुत्र कुलबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
साइबर थाना प्रभारी नसीब सिंह ने बताया कि उनकी टीम के उप निरीक्षक महरूफ अली, नरेंद्र, मारूफ अली, नवीन, एएसआई विनोद कुमार बलदेव की टीम ने कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश के जिला सागर के गाँव छापरी निवासी गुलशन को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यमुनानगर की दुर्गा गार्डन जगाधरी निवासी गुरजीत को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी से पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हुआ। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है आरोपियों ने अपने ही पड़ोसी का मोबाइल लेकर उससे 2 लाख 6 हजार की ठगी की थी।
थाना प्रभारी नसीब सिंह ने बताया कि दुर्गा गार्डन निवासी गुरजीत पब्जी गेम खेलता था और पब्जी खेलते ही उसकी दोस्ती मध्य प्रदेश गुलशन से हो गई दोनों आपस में बातचीत करने लगे और ठगी करने का रास्ता निकाला। आरोपी गुलशन ने गुरजीत से फोन पर बात की और गुरजीत ने अपने ही पड़ोसी हीरालाल को बातों में उलझा कर उसका फोन ले लिया और उसमें पेटीएम इंस्टॉल कर दिया उसके बाद उन्होंने कहीं बाहर 206000 रुपए ट्रांसफर कर ली है उसके बाद आरोपी गुरजीत को मध्यप्रदेश निवासी गुलशन के अकाउंट में पैसे डाले और आधी राशि गुरजीत के अकाउंट में आ गई। हीरालाल के अकाउंट के मैसेज जब उसके फोन पर आई तो उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी पुलिस ने इस में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। दोनों आरोपियों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मध्य प्रदेश निवासी गुलशन अपने गांव में सीएससी सेंटर चलाता है।