चोरी की चार वारदातों का किया खुलासा
यमुनानगर | NEWS - स्पेशल सेल की टीम ने चोरी के मामलों में उत्तर प्रदेश के दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है यह चोर जिले में आकर लगता चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया। प्राथमिक जांच में चोरी के चार मामलों का खुलासा हुआ है।
सैल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो चोर वारदात की फिराक में बहरामपुर चौक के पास घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक राजेश कुमार, एएसआई मक्खन सिंह, कुलदीप की टीम का गठन किया। टीम ने मौके पर जाकर दो युवक को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश के बेहट निवासी मुंशीराम व अमीर खान उर्फ़ मीरू के नाम से हुई। आरोपियों से प्राथमिक जांच में चोरी के 4 मामलों का खुलासा हुआ है। आरोपियों पर पहले भी उत्तर प्रदेश में केस दर्ज हैं। जो कोर्ट में विचाराधीन है।
इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि 1 मार्च को गांव मैहल्लावाली में रात के समय चोर घुस गए और दोनों ने वहां पर चोरी करने की कोशिश की लेकिन जब कोई सामान नहीं मिला तो गुस्से में आकर उन्होंने घर में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने वहीं पड़ोस के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और वहां से गहने व नकदी लेकर फरार हो गए। करीब 4 दिन पहले जठलाना गांव में सूने पड़े दो घरों को चोरों ने निशाना बनाया और दोनों घर से जेवरात नकदी व सामान लेकर फरार हो गए। दोनों ही मामले जठलाना थाने में दर्ज है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। ताकि पूरे मामले की जांच की जा सके।