अपराध शाखा - 2 की टीम को मिली कामयाबी
यमुनानगर | NEWS - अपराध शाखा - 2 की टीम ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले आरोपी की शादी में अवैध हथियार के साथ फोटो खिंचवाने को लेकर वीडियो भी वायरल हुई थी। उस मामले भी आरोपी लंबे समय से वांछित चल रहा था। वही टीम ने उस आरोपी को भी गिरफ्तार किया जिससे हर्ष ने दोनों अवैध हथियार खरीदे थे।
इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक अवैध हथियार के साथ पहाड़ी पुर नाके के पास वादार की फिराक में घूम रहा है इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सुमित कुमार, एएसआई रोहन, राजकुमार, विकास, सुनील, संजय की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में जिसकी पहचान सफील पुर निवासी हर्ष उर्फ गुला पुत्र रमेश कुमार के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया।
इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि 10 मार्च को आरोपी हर्ष ने एक शादी समारोह में अवैध हथियार के साथ फोटो खिंचवाई और यह वीडियो वायरल हो गया। उसके बाद आरोपी अवैध हथियार को किसी के घर में फेंक कर फरार हो गया। सरपंच के माध्यम से उस हथियार को साढौरा थाने में भिजवाया गया। और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया इस मामले में भी आरोपी वांछित चल रहा था।
इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि जब आरोपी हर्ष से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि दोनों हथियार उसने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी दिलशाद से खरीदे थे। उनकी टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य सप्लायर आरोपी दिलशाद को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
READ ALSO - 𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐍𝐞𝐰𝐬: मुख्यमंत्री ने दिया सुझाव, मेट्रो के माध्यम से पिंजौर-कालका को चंडीगढ़ से जोड़ा जाए