Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐍𝐞𝐰𝐬: मुख्यमंत्री ने दिया सुझाव, मेट्रो के माध्यम से पिंजौर-कालका को चंडीगढ़ से जोड़ा जाए

𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐌𝐚𝐧𝐨𝐡𝐚𝐫 𝐋𝐚𝐥 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐦𝐞𝐭𝐫𝐨 𝐜𝐨𝐧𝐧𝐞𝐜𝐭𝐢𝐯𝐢𝐭𝐲 𝐬𝐡𝐨𝐮𝐥𝐝 𝐛𝐞 𝐦𝐚𝐝𝐞 𝐭𝐨 𝐏𝐚𝐧𝐜𝐡𝐤𝐮𝐥𝐚’𝐬 𝐏𝐢𝐧𝐣𝐨𝐫𝐞-𝐊𝐚𝐥𝐤𝐚 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐚𝐧𝐝 𝐙𝐢𝐫𝐚𝐤𝐩𝐮𝐫 𝐫𝐞𝐬𝐩𝐞𝐜𝐭𝐢𝐯𝐞𝐥𝐲; 𝐮𝐧𝐝𝐞𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐂𝐨𝐦𝐩𝐫𝐞𝐡𝐞𝐧𝐬𝐢𝐯𝐞 𝐌𝐨𝐛𝐢𝐥𝐢𝐭𝐲 𝐏𝐥𝐚𝐧 (𝐂𝐌𝐏). 𝐇𝐞 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞𝐬𝐞 𝐫𝐨𝐮𝐭𝐞𝐬 𝐬𝐡𝐨𝐮𝐥𝐝 𝐛𝐞 𝐢𝐧𝐜𝐥𝐮𝐝𝐞𝐝 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐢𝐫𝐬𝐭 𝐩𝐡𝐚𝐬𝐞 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐦𝐞𝐭𝐫𝐨 𝐩𝐫𝐨𝐣𝐞𝐜𝐭.


चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।।
पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित की अध्यक्षता में आज ट्राईसिटी कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान को लेकर बैठक हुई। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी इस बैठक में शामिल हुए। पंजाब से कैबिनेट मंत्री सुश्री अनमोल गगन मान ने भी बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में पंचकूला, चंडीगढ़ और मोहाली (ट्राई सिटी) में यातायात व्यवस्था तथा तीनों शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

Metro connectivity to Pinjore-Kalka from Chandigarh and Zirakpur should be made under the mobility plan


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बैठक में सुझाव देते हुए कहा कि मेट्रो के माध्यम से जीरकपुर को पिंजौर-कालका तक जोड़ा जाए, ताकि चंडीगढ़ आने वाले नागरिकों को बेहतर आवागमन सुविधा मिले। 


इसके अलावा, चंडीगढ़ से पिंजौर-कालका को भी जोड़ने पर विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेट्रो के विस्तार में घग्गर नदी और नए पंचकूला के इलाकों को भी शामिल किया जाए। इसके लिए मेट्रो के पहले फेज में ही ये सभी रूट शामिल किये जाने चाहिएं।

Apart from this, the Chief Minister also suggested that the area of Ghaggar river and new Panchkula extension should also be included in the expansion of the metro.

मनोहर लाल ने कहा कि पंजाब, हरियाणा सिविल सचिवालय, विधानसभा, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, पीजीआई तथा एयरपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर नागरिकों की आवाजाही अधिक रहती है। यदि इन स्थानों को भी मेट्रो से जोड़ा जाएगा, तो आमजन को ट्रैफिक जाम से भी बड़ी राहत मिलेगी और उनके समय व पैसे की भी बचत होगी। इसलिए पहले फेज में ही इन मुख्य स्थानों को जोड़ा जाए।

During the meeting, the Chief Minister suggested that important places like PGIMER, Punjab and Haryana High Court, secretariat, Vidhan Sabha should also be added in the first phase of the metro. “Pinjore and Kalka should be connected with Chandigarh under the metro plan as it the gateway of Himachal Pradesh and movement of a large number of people takes places towards Panchkula and Chandigarh on a daily basis. This will further strengthen the Panchkula-Chandigarh connectivity, ensuring smooth flow of traffic,” he said.

उन्होंने कहा कि पंचकूला वासियों के लिए एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को बेहतर और सुगम करने के साथ साथ ट्राईसिटी में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करना ही मेट्रो प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ को समन्वय स्थापित करते हुए पूरे तालमेल के साथ आगे बढ़ना है।

The Chief Minister further suggested that Airport connectivity to Panchkula should be considered under the plan. “The metro should aim to improve and facilitate airport connectivity. A timeline in this regard should be prepared and it should be included under the mobility plan,” he added.


बैठक में चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता, हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी एस ढेसी, मुख्य सचिव संजीव कौशल और शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरुण गुप्ता सहित पंजाब व चंडीगढ़ के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads