सड़क को फोरलेन करने की विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने विधानसभा में की थी मांग
चंडीगढ़ / यमुनानगर : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विधायक घनश्याम दास द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में बताया कि वैसे तो फिलहाल यमुनानगर से कैम्प के समीप वाया लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह से होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 344 (पंचकुला कलानौर) तक नई सड़क का निर्माण करने का सरकार के पास कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है, फिर भी अगर जरूरत है तो संबंधित विधायक सहयोग करके जमीन उपलब्ध करवा दें, उपयुक्तता मिलने पर सड़क बना दी जाएगी।
यमुनानगर विधायक ने विधानसभा बजट सत्र में उठाई थी सड़क को फोरलेन करने की मांग
यमुनानगर से भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र चंडीगढ़ में चल रहा है। जिसमें उन्हें अपनी बात रखने का मौका मिला, भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने हरियाणा विधानसभा में सरकार के समक्ष मांग रखी थी कि यमुनानगर एक प्रमुख ओधौगिक शहर है, यहां पर इंटरनेशनल कंटेनर डिपो बनाए जाए जिसकी जिसकी काफी समय से यहां के उद्योगपति व जनता माँग कर रहे हैं। विधायक घनश्यामदास ने एक मांग यह भी थी की यमुना नगर बस स्टैंड से रेस्ट हाउस होते हुए जो रास्ता कलानौर तक जाता है उस मार्गो को फोरलेन 4 मार्ग में तब्दील किया जाए व कलानौर से पोंटा साहिब तक जो मार्ग जाता है वहां तक एक बायपास निकाला जाए ताकि यातायात का दबाव शहर पर कम हो और दुर्घटनाओं में कमी हो सके।