हवन यज्ञ में मंडी के आढ़तियों ने आहुति डाली, जिसके माध्यम से किसानों व क्षेत्र के लोगों की सुख समृद्धि और अच्छी फसल की कामना की गई, यज्ञ के बाद हजारों की संख्या में लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया !
जिसमें आढ़ती सुभाष कांबोज ने यजमान की भूमिका निभाई। हवन यज्ञ में मंडी के आढ़तियों ने आहुति डाली। जिसके माध्यम से किसानों व क्षेत्र के लोगों की सुख समृद्धि और अच्छी फसल की कामना की गई। यज्ञ के बाद हजारों की संख्या में लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
संजय गुप्ता व बंसीलाल सैनी ने बताया कि किसानों की अच्छी फसल की कामना व क्षेत्र के लोगों की सुख समृद्धि के लिए हर वर्ष मंडी परिसर में गेंहू सीजन के शुभारंभ से पूर्व भंडारे का आयोजन किया जाता है। भंडारे में मंडी के आढ़ती व मुनीम के अलावा आसपास के अन्य लोग भी अपने सेवाएं देते है और भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण करते है।
इस अवसर पर कंवर सैनी, प्रवीन गुप्ता, पूर्ण आहुजा, पवन गर्ग, रामकुमार झगूडी, राजपाल, संदीप टोपराकलां, बलिंद्र पाल ढांडा, रविकांत सैनी, सुखबीर बकाना, रमेश पलाका, सलिंद्र पाल सैनी, अनुराग, सरदार गुरनाम सिंह, रामकुमार, मोनू भटली इत्यादि मौजूद रहे।