करनाल से तोशाम तक बनेगी फोर-लेन
डिप्टी सीएम , जिनके पास हरियाणा लोक निर्माण ( भवन एवं सड़कें ) विभाग का प्रभार भी है , ने बताया कि वे हाल ही में केंद्रीय सड़क ,परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिले थे और हरियाणा से संबंधित विभिन्न सड़कों के प्रोजेक्ट्स को जल्द से जल्द स्वीकृत करने और राशि जारी करने का अनुरोध किया था, जिस पर परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने सकारात्मक कदम उठाते हुए उनकी डिमांड के अनुसार कई सड़कों को चौड़ा करने और मजबूती करने के लिए मंजूर कर दिया है। ये प्रोजेक्ट्स सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ( CRIF ) स्कीम के तहत बनाए जायेंगे।