निगम कमिश्नर ने जगाधरी इंजीनियरिंग ब्रांच की बैठक लेकर दिए निर्देश
यमुनानगर। NEWS - नगर निगम कमिश्नर आयुष सिन्हा (आईएएस) ने वीरवार को जगाधरी निगम कार्यालय में इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों व जेई की बैठक ली। उन्होंने जगाधरी जोन में निर्माणाधीन विकास कार्यों की अपडेट ली और उनमें तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिन विकास कार्यों के एस्टीमेट व टेंडर लगाए गए है। जल्द से जल्द उन्हें अलॉट कर निर्माण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विकास कार्यों में ढील बरतने वाले ठेकेदार व एजेंसी का टेंडर रद्द किया जाएगा।
.jpeg)
बैठक के दौरान कमिश्नर आयुष सिन्हा ने जगाधरी जोन के वार्ड एक से सात तक में किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में संबंधित जेई से रिपोर्ट ली। प्रत्येक वार्ड में किए जा रहे हर कार्य के बारे में जानकारी ली। जो कार्य अभी रुके हुए है, उनकी रुकावट को जल्द दूर कर निपटाने के निर्देश दिए। इस दौरान बूड़िया गेट पुलिस चौकी से बूड़िया चौक तक निर्माणाधीन सड़क, स्ट्रीट वेंडिंग जोन, बस स्टैंड जगाधरी से नाले के निर्माण, जनरल रोड रिपेयर व अन्य मरम्मत कार्यों समेत अन्य विकास कार्यों पर चर्चा की गई। इसके अलावा जिन कार्यों के टेंडर लगे हुए हैं, उनके निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। कमिश्नर आयुष सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में तेजी लाए। किसी भी विकास कार्यों में गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विकास कार्यों में ढील बरतने वाले ठेकेदार का टेंडर रद्द करें। जो कार्यों पुराने हो चुके है, उनका निपटान प्राथमिकता से करें। हमारी प्राथमिकता शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसके लिए हर अधिकारी व कर्मचारी सुचारू ढंग से काम करें। टेंडर अलॉट होने के बाद भी काम शुरू न करने वाली एजेंसी को ब्लैकलिस्ट किया जाए। मौके पर एसई हेमंत कुमार, एमई वरुण, एमई दीपक सुखीजा, जेई गगन, जेई मोनी, जेई राजकुमार व अन्य मौजूद रहे।
READ ALSO - 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : हत्या के आरोप में 24 वर्ष से भगोड़े आरोपी को किया गिरफ्तार