केंद्र सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के विरोध में किसान करेंगे रोड
यमुनानगर | NEWS - 13 अप्रैल को भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के द्वारा यमुनानगर जिले की सभी अनाज मंडियों के आगे रोड को किया जाएगा जाम। सरकार द्वारा गेहूं खरीद को लेकर लेटर जारी किया गया है जिसमें किसानों से क्वालिटी कट, डैमेज कट, वैल्यू कट के नाम पर तकरीबन ₹16 से लेकर ₹37 प्रति क्विंटल तक एमएसपी में से कटौती की जाएगी, जिसको किसान बर्दाश्त नहीं करेगा। भारत सरकार किसानों से खेती छुड़वाना चाहती है, फसल खरीद में अनेक प्रकार की शर्तें लगाकर खरीद से भागना चाहती है। अबकी बार किसान की गेहूं की फसल अच्छी पैदावार हुई है लेकिन सरकार खरीदने में आनाकानी कर रही है। अगर किसी किसान की गेहूं मैं किसी भी प्रकार का कोई डैमेज नहीं है तो उसको भी यमुनानगर के किसानों को 10% के हिसाब से सरकार को काट देना पड़ेगा। सरकार किसानों का गला काट रही है।
आज जगाधरी अनाज मंडी में मीटिंग की गई और निर्णय लिया कि सरदार गुरनाम सिंह चढूनी के आदेश अनुसार अगर सरकार कल तक जारी किए गए आदेश को वापस नहीं लेती तो 13 अप्रैल को सभी अनाज मंडियों के आगे रोड को जाम किया जाएगा। किसान सरकार से अपील करते हैं कि सरकार बिना किसी शर्त के एमएसपी पर किसान का अनाज खरीद करें। आज इस मौके पर जिला अध्यक्ष संजू गुंदियाना, जिला महासचिव गुरुवीर सिंह, जगाधरी ब्लॉक प्रधान कृष्णपाल, वीरा राम, मायाराम राठी, साहब महेंद्र सिंह, जगाधरी अनाज मंडी प्रधान मनीष कंबोज उपस्थित रहे।