Decides to appoint Kshatipurti Sahayak to assist the Patwari in special Girdawari of crops damaged due to rain
Girdawari process expedited so as to ensure compensation for damage to crops is given in a time-bound manner
हरियाणा सरकार ने बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की स्पेशल गिरदावरी कराने का फैसला किया था। सरकार की तरफ से मई महीने तक किसानों को खराब हुई फसल का मुआवजा देने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश सरकार किसानों को अविलंब राहत देना चाहती है, इसी के चलते फसलों को हुए नुकसान के जल्द आकलन के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। इस संबंध में उपायुक्तों को पारदर्शी तरीके से अविलंब क्षतिपूर्ति सहायक लगाने के आदेश जारी किए गए हैं।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं गिरदावरी की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ी है और उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि फसलों को हुए नुकसान की भरपाई सुनिश्चित करने के लिए गिरदावरी की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। जल्द किसानों को नुकसान की भरपाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं गिरदावरी की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ी है और उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि फसलों को हुए नुकसान की भरपाई सुनिश्चित करने के लिए गिरदावरी की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। जल्द किसानों को नुकसान की भरपाई की जाएगी।