व्यवस्था परिवर्तन से फाइलों के निपटान में आएगी तेजी, तीव्रता से होगा समाधान
नहीं लगाने पड़ेगी वार्डों के निवासियों को दो किलोमीटर की अतिरिक्त दौड़
यमुनानगर। NEWS - अब वार्ड नंबर 16 से 22 के निवासियों को प्रॉपर्टी टैक्स व बिल्डिंग ब्रांच संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए शहीद भगत सिंह चौक स्थित नगर निगम कार्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इन वार्डों के निवासियों के प्रॉपर्टी टैक्स व बिल्डिंग प्लान के कार्यों का निपटान भाई कन्हैया साहिब चौक स्थित नगर निगम कार्यालय में किया जाएगा। प्रॉपर्टी टैक्स शाखा को सुचारू रूप से चलाने के लिए नगर निगम की ओर से यह निर्णय लिया गया है। इस व्यवस्था परिवर्तन से प्रॉपर्टी व बिल्डिंग ब्रांच की विभिन्न फाइलों का निपटान तीव्रता से होगा। साथ ही लोगों की समस्याओं का समाधान जल्द होगा।
इसके अलावा प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच में लिपिक विवेक व कुशाग्र, वरुण, बृजभूषण व मुनीष धीमान को जिम्मेदारी सौंपी गई है। भवन शाखा में सहायक नगर योजनाकार कुलदीप कुमार का इंचार्ज बनाया गया है। उनके साथ भवन निरीक्षक नरेश, कंप्यूटर ऑपरेटर कमलदीप व हरविंद्र सिंह की ड्यूटी लगाई गई है। इस व्यवस्था में प्रॉपर्टी टैक्स व बिल्डिंग ब्रांच की विभिन्न तरह की फाइलों व ऑब्जेक्शन ठीक कराने के कार्य में तेजी आएगी। साथ ही लोगों की समस्या का निवारण जल्द से जल्द होगा।