𝐅𝐨𝐫𝐦𝐞𝐫 𝐃𝐞𝐩𝐮𝐭𝐲 𝐏𝐫𝐢𝐦𝐞 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐂𝐡𝐚𝐮𝐝𝐡𝐚𝐫𝐲 𝐃𝐞𝐯𝐢 𝐋𝐚𝐥 𝐟𝐨𝐮𝐠𝐡𝐭 𝐭𝐨 𝐢𝐦𝐩𝐫𝐨𝐯𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐥𝐢𝐯𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐩𝐞𝐨𝐩𝐥𝐞 𝐛𝐞𝐥𝐨𝐧𝐠𝐢𝐧𝐠 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐚𝐥𝐥 𝐬𝐨𝐜𝐢𝐨𝐞𝐜𝐨𝐧𝐨𝐦𝐢𝐜 𝐜𝐥𝐚𝐬𝐬𝐞𝐬 𝐰𝐢𝐭𝐡𝐨𝐮𝐭 𝐚𝐧𝐲 𝐝𝐢𝐬𝐜𝐫𝐢𝐦𝐢𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧, 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐃𝐞𝐩𝐮𝐭𝐲 𝐂𝐌. 𝐃𝐮𝐬𝐡𝐲𝐚𝐧𝐭 𝐂𝐡𝐚𝐮𝐭𝐚𝐥𝐚 𝐫𝐞𝐦𝐞𝐦𝐛𝐞𝐫𝐞𝐝 𝐅𝐨𝐫𝐦𝐞𝐫 𝐃𝐞𝐩𝐮𝐭𝐲 𝐏𝐫𝐢𝐦𝐞 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐂𝐡𝐨𝐮𝐝𝐡𝐚𝐫𝐲 𝐃𝐞𝐯𝐢 𝐋𝐚𝐥 𝐚𝐬 “𝐦𝐞𝐬𝐬𝐢𝐚𝐡” 𝐨𝐟 𝐟𝐚𝐫𝐦𝐞𝐫𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐝𝐨𝐰𝐧𝐭𝐫𝐨𝐝𝐝𝐞𝐧.
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। भूतपूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल ने वैसे तो प्रत्येक क्षेत्र के लोगों की भलाई के लिए कार्य किए थे, परन्तु उन्होंने गरीब मज़दूर व किसान वर्ग के उत्थान के लिए जो काम किए उनको आज भी लोग याद करते हैं।
Dushyant Chautala remembered Former Deputy Prime Minister, Choudhary Devi Lal as “messiah” of farmers and the downtrodden
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज "भूतपूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि" के अवसर पर नई दिल्ली के 'ली -मेरीडियन होटल' में "मेरी मां फाउंडेशन" द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने चिकित्सा , शिक्षा, मीडिया समेत कई क्षेत्र की विभूतियों को "चौधरी देवीलाल गौरव सम्मान" से भी नवाज़ा।
कहा कि जब जननायक चौ. देवीलाल राजनीति में आये तो वे भली -भांति जानते थे कि हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है और ग्रामीण समाज अज्ञानता व बेरोजगारी से जूझ रहा है। उन्हें पता था कि किसानों, कामगारों, छोटे काश्तकारों एवं दुकानदारों व गरीब तबके के बच्चे न तो अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और न ही उनके लिए अच्छी शिक्षा के लिए स्वतंत्र भारत में कोई साधन जुटाए गए हैं।
अतः इस क्षेत्र में वे अमीरों, धनाढ्य वर्ग एवं साधन संपन्न लोगों के बच्चों से काफी पीछे रह जाते हैं। लेकिन यदि उनका सरकारी नौकरियों में निष्पक्षता व योग्यता के आधार पर चयन किया जाए तो वे आगे आ सकते हैं।
इसलिये उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद बेरोजगार युवक एवं युवतियों के परीक्षा व साक्षात्कार के लिए जाने हेतु निःशुल्क बस यात्रा सुविधा प्रदान की थी। चौ. साहब इस बात से परिचित थे कि ग्राामीण समाज के अधिकतर बच्चे गरीबी के कारण अधर में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं और 25 से 30 प्रतिशत बच्चे ही केवल बड़ी मुश्किल से दसवीं या इससे ऊपर की शिक्षा हासिल कर पाते है।
उन्हें यह भी पता था की ग्रामीण बच्चों में खेलकूद की प्रतिभा की कोई कमी नहीं है इसलिए उनके शासनकाल में सैंकड़ों स्कूल खोले गए। इसी प्रकार उन्होंने खेल प्रशिक्षकों की पर्याप्त नियुक्तियाँ की और नए खेल स्टेडियमों की स्थापना की ।
"मेरी मां फाउंडेशन" के उपाध्यक्ष दिनेश डागर ने बताया कि संस्था के अध्यक्ष बॉबी मलिक की देखरेख में भूतपूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की याद में अब तक सात कार्यक्रम किए जा चुके हैं, आज का कार्यक्रम सातवां था जिसमे चिकित्सा, शिक्षा, प्रशासन, समाजसेवा, खेलकूद, मीडिया समेत कई विभूतियों को "चौधरी देवीलाल गौरव सम्मान" से नवाज़ा गया है।
संस्था के कोषाध्यक्ष शुभम मलिक ने बताया कि सम्मानित किए गए लोगों में जसन महला, सतपाल दलाल , अजयदीप लाठर, अनुज मिश्रा, बिजेंद्र बंसल, शिव कुमार, सुनील बाल्याण, नवीन गौतम, रोबिंदर नारायण समेत 150 गणमान्य लोग शामिल थे।