सैक्टर 18 जगाधरी में 22 लाख रुपयों के विकास कार्यो का उद्घाटन
यमुनानगर | NEWS - हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में वह लगातार विकास कार्य करवा रहे हैं इसी कड़ी के अंतर्गत जगाधरी के सैक्टर 18 के श्री सनातन धर्म मंदिर के परिसर में उन्होंने नवनिर्मित योगा हाल एवं शौचालय ब्लॉक का उद्घाटन किया साथ में विशिष्ट अतिथि हरियाणा लोक सेवा आयोग सदस्य राजेंद्र धीमान, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा रहे। उन्होंने बताया कि नवनिर्मित योगा हॉल व शौचालय ब्लॉक 22 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है।
इस दौरान हरियाणा लोक सेवा आयोग सदस्य राजेंद्र धीमान, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, प्रधान राजेश त्यागी, रणबीर नेहरा, सुधीर वर्मा, सुनील गर्ग, जिला महिला सचिव बबीता भारद्वाज, परदुमन सिंह लाड्डी, भाजपा युवा नेता कुणाल भारद्वाज, शक्ति केन्द्र प्रमुख अंकित गोयल, प्रधान मनोज गुप्ता, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग आदि साथ रहे।