𝐎𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝟏𝟎𝟎𝐭𝐡 𝐞𝐩𝐢𝐬𝐨𝐝𝐞 𝐨𝐟 𝐌𝐚𝐧𝐧 𝐊𝐢 𝐁𝐚𝐚𝐭, 𝐏𝐫𝐢𝐦𝐞 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐒𝐡. 𝐍𝐚𝐫𝐞𝐧𝐝𝐫𝐚 𝐌𝐨𝐝𝐢 𝐢𝐧𝐭𝐞𝐫𝐚𝐜𝐭𝐞𝐝 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐒𝐮𝐧𝐢𝐥 𝐉𝐚𝐠𝐥𝐚𝐧 𝐚𝐧𝐝 𝐏𝐫𝐚𝐝𝐞𝐞𝐩 𝐒𝐚𝐧𝐠𝐰𝐚𝐧 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐭𝐨𝐝𝐚𝐲. 𝐒𝐮𝐧𝐢𝐥 𝐉𝐚𝐠𝐥𝐚𝐧 𝐢𝐬 𝐩𝐨𝐩𝐮𝐥𝐚𝐫 𝐟𝐨𝐫 𝐡𝐢𝐬 '𝐒𝐞𝐥𝐟𝐢𝐞 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐃𝐚𝐮𝐠𝐡𝐭𝐞𝐫' 𝐜𝐚𝐦𝐩𝐚𝐢𝐠𝐧. 𝐇𝐢𝐬 𝐞𝐟𝐟𝐨𝐫𝐭𝐬 𝐛𝐫𝐨𝐮𝐠𝐡𝐭 𝐚 𝐩𝐨𝐬𝐢𝐭𝐢𝐯𝐞 𝐢𝐦𝐩𝐚𝐜𝐭 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐨𝐜𝐢𝐞𝐭𝐲 𝐫𝐞𝐠𝐚𝐫𝐝𝐢𝐧𝐠 𝐝𝐚𝐮𝐠𝐡𝐭𝐞𝐫𝐬 𝐰𝐡𝐢𝐜𝐡 𝐟𝐮𝐫𝐭𝐡𝐞𝐫 𝐡𝐞𝐥𝐩𝐞𝐝 𝐢𝐧 𝐜𝐡𝐚𝐧𝐠𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐚𝐭𝐭𝐢𝐭𝐮𝐝𝐞 𝐨𝐟 𝐩𝐞𝐨𝐩𝐥𝐞 𝐭𝐨𝐰𝐚𝐫𝐝𝐬 𝐠𝐞𝐧𝐝𝐞𝐫 𝐢𝐬𝐬𝐮𝐞𝐬. 𝐓𝐡𝐞 𝐏𝐫𝐢𝐦𝐞 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐬𝐚𝐢𝐝, “𝐭𝐡𝐞 '𝐒𝐞𝐥𝐟𝐢𝐞 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐃𝐚𝐮𝐠𝐡𝐭𝐞𝐫' 𝐜𝐚𝐦𝐩𝐚𝐢𝐠𝐧 𝐢𝐦𝐩𝐫𝐞𝐬𝐬𝐞𝐝 𝐦𝐞 𝐚 𝐥𝐨𝐭 𝐚𝐧𝐝 𝐈 𝐦𝐞𝐧𝐭𝐢𝐨𝐧𝐞𝐝 𝐢𝐭 𝐢𝐧 𝐦𝐲 𝐞𝐩𝐢𝐬𝐨𝐝𝐞. 𝐒𝐨𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 '𝐒𝐞𝐥𝐟𝐢𝐞 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐃𝐚𝐮𝐠𝐡𝐭𝐞𝐫' 𝐜𝐚𝐦𝐩𝐚𝐢𝐠𝐧 𝐰𝐞𝐧𝐭 𝐠𝐥𝐨𝐛𝐚𝐥. 𝐓𝐡𝐞 𝐩𝐮𝐫𝐩𝐨𝐬𝐞 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐜𝐚𝐦𝐩𝐚𝐢𝐠𝐧 𝐰𝐚𝐬 𝐭𝐨 𝐦𝐚𝐤𝐞 𝐩𝐞𝐨𝐩𝐥𝐞 𝐮𝐧𝐝𝐞𝐫𝐬𝐭𝐚𝐧𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐢𝐦𝐩𝐨𝐫𝐭𝐚𝐧𝐜𝐞 𝐨𝐟 𝐝𝐚𝐮𝐠𝐡𝐭𝐞𝐫𝐬 𝐢𝐧 𝐥𝐢𝐟𝐞.” 𝐇𝐞 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐚𝐬 𝐚 𝐫𝐞𝐬𝐮𝐥𝐭 𝐨𝐟 𝐬𝐮𝐜𝐡 𝐞𝐟𝐟𝐨𝐫𝐭𝐬, 𝐭𝐡𝐞 𝐠𝐞𝐧𝐝𝐞𝐫 𝐫𝐚𝐭𝐢𝐨 𝐢𝐧 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐡𝐚𝐬 𝐛𝐞𝐞𝐧 𝐢𝐦𝐩𝐫𝐨𝐯𝐞𝐝.
Prime Minister applauds the work of Sunil Jaglan of Jind and Pradeep Sangwan of Charkhi Dadri
प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा के प्रदीप सांगवान पहाड़ों के स्वच्छता अभियान से जुड़े हैं। उन्होंने स्वच्छता के प्रति समाज को प्रेरित करने का बीड़ा उठाया है। प्रदीप सांगवान व उनकी टीम 'हीलिंग हिमालय' अभियान के माध्यम से हिमालय के अलग-अलग इलाकों में फेंके गए कचरे की सफाई करती है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस अभियान के कारण अब पर्वतारोही भी स्वच्छता से जुड़े फोटो पोस्ट कर रहे हैं। प्रदीप सांगवान ने प्रधानमंत्री को बताया कि वर्ष 2020 के बाद जब ‘मन की बात’ में उनके अभियान का जिक्र हुआ उसके बाद बहुत बदलाव आया।
पहले वे साल में 6-7 क्लीनिंग ड्राइव कर पाते थे लेकिन आज वे अलग-अलग स्थानों से प्रतिदिन पाँच टन कचरा इकट्ठा करते हैं। अब लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढ़ी है, लोग खुद आगे आकर इस अभियान से जुड़ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री हरियाणा के खिलाड़ियों, प्रगतिशील किसानों और समाज में बेहतरीन कार्य करने वाली शख्सियतों की तारीफ कर चुके हैं। प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम के हर एपिसोड ने देशवासियों को प्रेरणा दी है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री हरियाणा के खिलाड़ियों, प्रगतिशील किसानों और समाज में बेहतरीन कार्य करने वाली शख्सियतों की तारीफ कर चुके हैं। प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम के हर एपिसोड ने देशवासियों को प्रेरणा दी है।
'मन की बात’ भी देशवासियों की अच्छाइयों का और सकारात्मकता का एक अनोखा पर्व बन गया है। बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ की बात हो, स्वच्छ भारत आन्दोलन हो, खादी के प्रति प्रेम हो या प्रकृति की बात, आजादी का अमृत महोत्सव हो या फिर अमृत सरोवर की बात, ‘मन की बात’ जिस विषय से जुड़ा, वो जन-आंदोलन बन गया।
ये भी पढ़ें: