छत गिरने से मकान में रखा खाने पीने व जरूरत का अन्य सामान भी नष्ट हो गया !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। गांव धौडग़ स्थित अजीत नगर डेरे में रहने वाले एक गरीब परिवार की मकान की कच्ची छत बारिश के कारण खस्ताहाल होने के बाद रविवार की अलसुबह अचानक गिर गई। जिस समय छत गिरी पूरा परिवार कमरे में ही सोया हुआ था। छत गिरने से एक बच्चा घायल हो गया जबकि सौभाग्य से अन्य सभी सकुशल बच गए।
छत गिरने से मकान में रखा खाने पीने व जरूरत का अन्य सामान भी नष्ट हो गया। मामले की सूचना मिलने पर गांव के सरपंच रिंपी सैनी मौके पर पहुंचे और पीडि़त परिवार की रहने की अन्य जगह पर व्यवस्था करवाई और उनके खाने पीने का प्रबंध किया। पीडित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
नरेश कुमार ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। उसके मकान की छत कच्ची थी, जो पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण खस्ताहाल हो चुकी थी। रात्रि के समय वह अपनी पत्नी व दोनों बच्चों के साथ कमरे में सोया हुआ था। लेकिन अलसुबह अचानक उसके मकान की छत गिर गई।
जिससे उनके पास सोया उनका बेटा पारस भी चोटिल हो गया। लेकिन सौभाग्य से अन्य को कोई चोट नहीं आई लेकिन घर में रखा जरूरत का सारा सामान नष्ट हो गया। उसकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी भी नहीं है कि वह एकदम से इस नुकसान की भरपाई कर सके। उसने जिला उपायुक्त से मांग की है कि प्रशासन की ओर से उन्हें आर्थिक मदद दिलवाई जाए।
जिससे उनके पास सोया उनका बेटा पारस भी चोटिल हो गया। लेकिन सौभाग्य से अन्य को कोई चोट नहीं आई लेकिन घर में रखा जरूरत का सारा सामान नष्ट हो गया। उसकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी भी नहीं है कि वह एकदम से इस नुकसान की भरपाई कर सके। उसने जिला उपायुक्त से मांग की है कि प्रशासन की ओर से उन्हें आर्थिक मदद दिलवाई जाए।