शहर को सुंदर बनाने को अपने आसपास का एरिया गोद लें - मदन चौहान
- जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को गीले कचरे से खाद बनाना सिखाया
- गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
- मेयर के आह्वान पर प्रिंसिपल ने कॉलेज के आसपास का एरिया गोद लेकर सुंदर बनाने का दिया आश्वासन
यमुनानगर। NEWS - स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में शहर को अव्वल स्थान पर लाने को लेकर नगर निगम व गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर मदन चौहान, सीटीएल अविनाश पंवार व अन्य ने विद्यार्थियों को सूखा व गीला कचरा अलग अलग करने व लोगों को सफाई व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। इस दौरान उन्हें गीले कचरे से खाद तैयार करने की जानकारी भी दी गई। इस दौरान मेयर चौहान ने कॉलेज प्रिंसिपल कुमार गौरव को कॉलेज के आसपास के मार्ग गोद लेने का आह्वान किया। कॉलेज प्रिंसिपल ने मेयर चौहान ने आग्रह का स्वीकार करते हुए कॉलेज के आसपास के रोड को सुंदर बनाने के लिए गोद लेने की बात कही।
कार्यक्रम के बाद विद्यार्थियों ने स्वच्छता रैली निकाल शहरवासियों को सफाई व्यवस्था बनाए रखने के प्रति जागरूक किया। मेयर चौहान ने हरी झंडी देकर रैली का रवाना किया। कॉलेज से शुरू होकर रैली खालसा कॉलेज रोड से होती हुई आजाद नगर की विभिन्न गलियों से होती हुई वापस कॉलेज आकर संपन्न हुई। रैली के दौरान शहरवासियों को सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने, खुले में कचरा न फेंकने, सूखा व गीला कचरा अलग अलग करने, गीले कचरे से खाद तैयार करने, ठोस कचरा नालियों व नालों में न डालने व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान मेयर मदन चौहान ने विद्यार्थियों को पॉलीथिन इस्तेमाल के नुकसान बताए। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से सवाल जवाब कर स्वच्छता का महत्व बताया।
नीलम ने स्लोगन व सीजल ने बनाया सबसे अच्छा पोस्टर-