Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬: हैफेड़ की ओर से शुरू… मंडियों में गेहूं की उठान

आढ़ती एसोसिएशन की ओर से खरीद एजेसिंयो के उठान कार्य की सराहना की गई !



रादौर, डिजिटल डेक्स।। मंडियों में गेहूं की आवक लगातार तेजी पकड़ती जा रही है। जिसके चलते मंडियों की रौनक भी बढ़ रही है। अभी तक तीनों मंडियो रादौर, गुमथला व जठलाना में करीब 𝟒𝟎 हजार क्विंटल की आवक हो चुकी है। 

जिसमें से 𝟑𝟒𝟖𝟑𝟎 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। रविवार को उठान का कार्य तेजी से हो इसके लिए खरीद नहीं की गई और खरीद एजेसिंयों ने रविवार को उठान का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करवाया। हैफेड़ की ओर से 𝟐𝟓 ट्रक उठान के लिए रविवार को रादौर मंडी में लगाए गए।

आढ़ती एसोसिएशन की ओर से खरीद एजेसिंयो के उठान कार्य की सराहना की गई। एसोसिएशन के प्रधान कर्मबीर खुर्दबन ने बताया कि उठान को लेकर खरीद एजेंसियों की ओर से किए जा रहे प्रयास सराहनीय है। इससे किसानों व आढ़तियों को उठान की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

किसानों से भी आढ़तियों के माध्यम से लगातार अपील की जा रही है कि वह अपनी फसल को सुखाकर ही मंडी में लगाए ताकि उन्हें खरीद कार्य में परेशानी का सामना न करना पड़े। मंडी सुपरवाईजर मनोज कुमार ने बताया कि अभी तक मार्किट कमेटी की ओर से तीनों मंडियो में 𝟑𝟒𝟖𝟑𝟎 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है। जिसमें से रादौर में 𝟐𝟖𝟔𝟓𝟎 क्विंटल, जठलाना में 𝟑𝟎𝟏𝟎 क्विंटल व गुमथला में 𝟑𝟏𝟕𝟎 क्विंटल।

रादौर मंडी में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को फूड सप्लाई की ओर से खरीद की जा रही है जबकि मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को हैफेड की ओर से खरीद हो रही है। रविवार को फिलहाल उठान के लिए रिजर्व रखा गया है। ताकि उठान का कार्य भी लगातार तेजी से चलता रहे। इसकी सूचना भी किसानों को दी गई है।

हालांकि किसानों को मंडी में गेहूं लेकर आने के लिए कोई मनाही नहीं है, जो किसान गेहूं लेकर आ रहा है वह आढ़तियों के सहयोग से मंडी में गेहूं उतार रहा है। जिसकी खरीद का कार्य सोमवार को पूरा करवा दिया जाएगा। क्योंकि इस समय मंडी में जो गेहंू आ रही है उसमें नमी की मात्रा अधिक है। इसलिए उसके सुखाने के बाद ही गेहूं की खरीद हो रही है।

इस अवसर पर कर्मचंद, मदनलाल सैनी, राजेश कांबोज, राहुल कांबोज, पूर्णचंद कांबोज, तिलकराज, बलबीर सिंह, प्रवीन कांबोज व राकेश गुप्ता इत्यादि आढ़ती मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads